Naomika Saran: अक्षय कुमार, निम्रत कौर, Sara Ali Khan और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान लोगों की निगाहें एक खूबसूरत हसीना पर अटक गई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Rajesh Khanna की नातिन और रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन की जो लोगों को दीवाना बना रही है। उन्हें देखने के बाद लोगों की निगाहें है नहीं पा रही है। अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के हाथों में हाथ थामे जब इस हसीना को लोगों ने देखा तो वह ब्यूटीफुल कहने से पीछे नहीं रह रहे हैं। निश्चित तौर पर वह बॉलीवुड दिवा को टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
Naomika Saran ने Akshay Kumar की Sky Force स्क्रीनिंग में लूटी लाइमलाइट
राजेश खन्ना की नातिन और रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर एक बार फिर सनसनी मचाने में कामयाब हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ वह कई दफा स्पॉट हो चुकी है। उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी लेकिन स्काई फोर्स स्क्रीनिंग में जब वह पहुंची तो Naomika Saran क्यूटनेस और खूबसूरती से लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने में फिर कामयाब हुई है। ब्लैक टैंक टॉप और डेनिम जींस में अपनी सिंपलीसिटी और खूबसूरती से हसीना लाइमलाइट बटोर रही है और हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं।
Akshay Kumar की Sky Force स्क्रीनिंग में आई नाओमिका सरन की खूबसूरती की तारीफ कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तस्वीर वायरल हो रही है जहां Dimple Kapadia अपनी नातिन के साथ नजर आ रही है। Naomika Saran की खूबसूरती को देख सोशल मीडिया पर फैंस हैरान रह गए और उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
Akshay Kumar की Sky Force स्क्रीनिंग पर पहुंची नाओमिका सरन की जबरदस्त फैन फोलोविंग
ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी और राजेश खन्ना की नातिन की खूबसूरती फिलहाल ट्रेंड में है और लोग अक्षय कुमार को भी याद करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां तक बात करें Naomika Saran के इंस्टाग्राम अकाउंट की तो उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रही है। उन्हें 96 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
नाओमिका सरन Akshay Kumar की फिल्म स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग पर पहुंची जो आज यानी 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।