Home मनोरंजन पहले चढ़ा था इश्क का खुमार…., आज कर रहे Sky Force में...

पहले चढ़ा था इश्क का खुमार…., आज कर रहे Sky Force में एक साथ काम! Sara Ali Khan और Veer Paharia की केमिस्ट्री में क्यो होती है Janhvi Kapoor की चर्चा?

स्काई फोर्स में एक साथ काम करने वाले Sara Ali Khan और वीर पहारिया की केमिस्ट्री है बेहद खास। रील लाइफ से पहले रियल लाइफ में एक दूसरे को दे चुके है दिल। आज एक साथ रोमांस करते नज़र आ रहे है सारा अली खान और Veer Paharia।

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan, Sky Force, Veer Paharia

Sara Ali Khan और वीर पहारिया इन दिनो अपने फिल्म Sky Force के लिए चर्चा में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है। और लगातार फैन्स का दिल जीतती नज़र आ रही है। वहीं फिल्म में सारा अली खान और Veer Paharia की केमिस्ट्री को लोगो के तरफ से भरपूर प्यार मिलता नज़र आ रहा है। वहीं क्या आप जानते है कि फिल्म स्काई फोर्स के अलावा असल जिन्दगी में भी सारा और वीर रह चुके है बेहद करीब। इतना ही इन दोनो के रिश्ते के बीच अक्सर Janhvi Kapoor की चर्चा होती नज़र आती है। आइए जानते है वीर और सारा की केमिस्ट्री के असल किस्से के बारे में। साथ ही जानेंगे कि क्यो इन दोनो के रिश्ते में अक्सर होता है जाह्नवी कपूर का जिक्र।

Watch This Video

Sara Ali Khan ने खुद लगाई थी रिश्ते पर मोहर

जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Sky Force को एक्टर्स सारा अली खान और वीर पहारिया एक दूसरे को पहले डेट कर चुके है। साल 2016 में स्काई फोर्स एक्टर Veer Paharia और सारा अली खान के इश्क की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। सारा ने खुद भी कई मीडिया इंटरव्यू में अपने और वीर पहारिया के रिश्ते को स्वीकारा था। इसके अलावा बात अगर दोनो के रिश्ते में Janhvi Kapoor की करे तो वीर पहारिया के भाई शिखर पहारिया जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड है। Sara Ali Khan और जाह्नवी कपूर अक्सर एक दूसरे के साथ नज़र आती है।

फिल्म Sky Force मे कर रहे है रोमांस

बात अगर सारा अली खान और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स की करे तो फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभा रहे है। फिल्म को आज सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म Sky Force में सारा और वीर के बीच लव केमिस्ट्री देखी गई है। फिल्म स्काई फोर्स में Sara Ali Khan ने वीर पहारिया की प्रेमिका का किरदार निभाया है। यही कारण है कि दोनो के रिश्ते एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। जानकारी के लिए बता दे कि

Exit mobile version