Home मनोरंजन Sky Force : Rajnath Singh की मौजूदगी में Akshay Kumar और Veer...

Sky Force : Rajnath Singh की मौजूदगी में Akshay Kumar और Veer Paharia की फिल्म की हुई स्क्रीनिंग, Veer Paharia के गाने पर फैंस हुए फिदा!

Sky Force के रिलीज से पहले राजनाथ सिंह की मौजूदगी में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई गई। फिल्म स्काइ फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहारिया के साथ सारा अली खान भी आएँगी नज़र।

Sky Force
Sky Force, Rajnath Singh, Akshay Kumar, Veer Paharia

Sky Force : अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काइ फोर्स को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिनो का समय बाकी है। फिल्म रिलीज़ से पहले हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वहीं केंद्रीय मंत्री Rajnath Singh की मौजूदगी में Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काइ फोर्स की स्क्रीनिंग पूरी हो गई है। वहीं एक इवेंट के दौरान वीर पहारिया के गाने पर भी फैन्स फिदा होते नज़र आ रहे है। आइए जानते है फिल्म स्काई फोर्स के बारे में और डीटेल में।

Watch This Video

Sky Force के स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार और वीर पहारिया ने किया लोगो को धन्यवाद

जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में फिल्म स्काइ फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई गई है। फिल्म में रक्षा मंत्री Rajnath Singh के साथ साथ तीन सर्विस चीफ भी मौजूद रहे। फिल्म के स्क्रीनिंग की वीडियो में Akshay Kumar और वीर पहारिया आए हुए मेहमान का धन्यवाद करते नज़र आ रहे है। साथ ही ये बताते नज़र आ रहे है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसके अलावा एक इवेंट में Veer Paharia और अक्षय कुमार ने फिल्म Sky Force के एक गीत को गाकर फैन्स का दिल जीतते हुए दिखाई दे रहे है। आइए जानते है फिल्म के बारे में और गहराई से।

Watch This Video

Sara Ali Khan भी फिल्म Sky Force में आएँगी नज़र

फिल्म रिलीज़ से पहले Rajnath Singh की मौजूदगी में अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काइ फोर्स की सेपोशल स्क्रीनिंग को सफलता से पूरा किया गया। Akshay Kumarऔर वीर पहारिया की फिल्म स्काइ फोर्स को कल यानि कि 24 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार और Veer Paharia के साथ सारा अलि खान भी नज़र आएँगी। फिल्म Sky Force रिलीज़ से पहले फिल्म का गाना रिलीज़ किया गया था। फिल्म स्काइ फोर्स के गाने में लोगो ने सारा अली खान के काम को खूब सराहा है। फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म स्काइ फोर्स में इंडियन एयरफोर्स के बहादूरी भरे किस्से को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है। ऐसे में फिल्म क्या कमाल करती है ये देखना बेहद रोचक रहेगा।

Exit mobile version