Home मनोरंजन Sky Force Song: Ae Mere Watan Ke Logon से Lata Mangeshkar को...

Sky Force Song: Ae Mere Watan Ke Logon से Lata Mangeshkar को श्रद्धांजलि! फूट फूट कर रोते Akshay Kumar को देख फैंस का दिल हुआ भारी

Sky Force Song: स्काई फोर्स सॉन्ग 'ए मेरे वतन के लोगों' जारी किया गया है जिसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया का अंदाज आपको इमोशनल कर देने के लिए काफी है। आइए देखते हैं यह वीडियो।

Photo Credit- Youtube Grab From Saregama Music

Sky Force Song: अक्षय कुमार वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का एक और गाना जारी किया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लता मंगेशकर के आईकॉनिक सॉन्ग ‘ए मेरे वतन के लोगों’ की जिसे स्काई फोर्स में जगह मिली है। यह निश्चित तौर पर लीजेंडरी दिग्गज सिंगर को विशेष श्रद्धांजलि है। एक बार फिर Lata Mangeshkar की आवाज सुनने के बाद Akshay Kumar फैंस इमोशनल नजर आ रहे हैं। यह सॉन्ग आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और आप एक बार फिर लता मंगेशकर को याद कर भावुक हो जाएंगे। आइए देखते हैं स्काई फोर्स सॉन्ग ‘ए मेरे वतन के लोगों’ जो वाकई लता मंगेशकर के लिए श्रद्धांजलि है।

Lata Mangeshkar की आवाज Sky Force Song Ae Mere Watan Ke Logon में Akshay Kumar ने जीत लिया दिल

Credit- Saregama Music

स्काई फोर्स सॉन्ग 1 मिनट 54 सेकंड के ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाने की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार का इमोशनल अंदाज नजर आ रहा है। 1965 की कहानी आपको भावुक कर देने के लिए काफी है। वहीं वीर पहाड़िया एक्टिंग के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं लेकिन गाने के हर एक सीन में उनका इंटेंस लुक किसी के भी दिल को झकझोर देगा। लता मंगेशकर की आवाज और प्रदीप के लिरिक्स ने इस गाने में चार चांद लगाने का काम किया है। यही वजह है कि लीजेंडरी सिंगर Lata Mangeshkar सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में आ गई।

Sky Force Song Ae Mere Watan Ke Logon को देख खड़े हुए Lata Mangeshkar Akshay Kumar फैंस के रोंगटे

स्काई फोर्स सॉन्ग ‘ए मेरे वतन के लोगों’ की बात करें तो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने इसे खास बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी है। इसमें सारा अली खान का भी इमोशनल अंदाज देखने को मिला। गाने को कुछ देर में 62000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वही फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा लता मंगेशकर की आवाज हमेशा अमर रहे तो एक ने कहा Akshay Kumar Lata Mangeshkar दिनेश विजन वॉव। एक ने लिखा अक्षय डायलॉग और लता मंगेशकर की आवाज रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

बता दे कि अक्षय कुमार वीर पहाड़िया सारा अली खान और निम्रत कौर की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Exit mobile version