Thursday, January 23, 2025
Homeमनोरंजनइमोशनल! वेडिंग गिफ्ट में Neha Dhupia ने ससुर Bishan Singh Bedi से...

इमोशनल! वेडिंग गिफ्ट में Neha Dhupia ने ससुर Bishan Singh Bedi से की थी ये बेशकीमती तोहफे की मांग, सालों बाद दिखाई झलक

Date:

Related stories

एयरपोर्ट पर फैमिली गोल देती दिखी Neha Dhupia, पति और बच्चों के साथ दिए जमकर पोज

https://youtu.be/nGykhdacZpE Neha Dhupia: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक फैमिली वुमन...

जरा हट के है Neha Dhupia का यह समर लुक, नो मेकअप में भी लोगों को बनाया दीवाना

Neha Dhupia: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को आज किसी...

Neha Dhupia पति संग फंकी लुक में हुईं स्पॉट, रोमांटिक पोज पर फिदा हुए चाहने वाले

Neha Dhupia: नेहा धूपिया और अंगद बेदी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। दोनों भले ही कम नजर आ रहे हो लेकिन लाइमलाइट में होते हैं। फैंस को इंप्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं और आए दिन साथ में नजर आते हैं।

Lakme Fashion Week 2023: ग्लैम लुक में कातिलाना नजर आईं Neha Dhupia, स्टाइल देख दिल हार बैठे फैंस

Lakme Fashion Week 2023: अब तक नेहा धूपिया के इस तरह के बोल्ड लुक को शायद आप कभी नहीं देखे होंगे। यही वजह है कि फैंस नेहा को देख दिल हार बैठे हैं।

Neha Dhupia: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा में है और उनके लेटेस्ट पोस्ट को देखने के बाद फैंस इमोशनल हो रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने सालों बाद इस बात का खुलासा किया कि वह अपने ससुर और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी से वेडिंग गिफ्ट में बेशकीमती तोहफा लिया था। ऐसे में ससुर को याद करते हुए Neha Dhupia ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा और उनके द्वारा दिए जाने वाले तोहफे का भी जिक्र किया। इंटरनेट पर नेहा धूपिया ने इसकी झलक दिखा कर फैंस को पूरी कहानी भी बताई है। आइए देखते हैं क्यों एक्ट्रेस अपने ससुर Bishan Singh Bedi को याद करती दिखी है।

Neha Dhupia ने बिशन सिंह बेदी की तरफ से दिए गए तोहफे को कहा अनमोल

नेहा धुपिया ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए Bishan Singh Bedi के लिए कैप्शन में लिखा, “इस स्वेटर को पहनने से एक अलग तरह की गर्माहट मिलती है। मुझे अच्छी तरह याद है जब पिताजी ने पूछा था कि तुम्हें शादी के उपहार के रूप में क्या चाहिए तो मैं उनसे उनका टेस्ट क्रिकेट वाला स्वेटर मांगा था और बताया था कि यह मेरे लिए सबसे खास तोहफा होगा तो यह रहा उनकी ताकत, लचीलापन, अखंडता और उदारता के साथ-साथ मैं भी इसे पहनकर अपना पहला टेस्ट मैच देखने में गौरवान्वित महसूस कर रही हूं अपने प्यार अंगद बेदी के साथ।”

बिशन सिंह बेदी के स्वेटर में दिखीं Neha Dhupia

नेहा धूपिया और अंगद बेदी इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच देखने के लिए पहुंची हैं और ऐसे में शादी पर मिले हुए इस खास स्वेटर को पहन कर एक्ट्रेस अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को याद करती नजर आई। बता दें कि बिशन सिंह बेदी 23 अक्टूबर 2023 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Neha Dhupia की तारीफ कर रहे फैंस

नेहा धूपिया के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा प्राइसलेस तो एक यूजर ने कहा बेशकीमती। एक ने कहा इमोशनल तो एक फैन ने लिखा आपने इसे और भी खूबसूरत बना दिया। एक ने लिखा wow तो दूसरे ने कहा सुपर क्यूट। एक ने लिखा हम सभी के लिए बेशकीमती तोहफा। वह अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को इस तरह याद करने को लेकर Neha Dhupia चर्चा में आ गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories