Netflix Releases: नेटफ्लिक्स पर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली है क्योंकि आज यानी 3 फरवरी को एक के बाद एक घोषणा की गई है। दिल्ली क्राइम सीजन 3 का इंतजार कर रहे फैंस हो या राणा नायडू सीजन 2 का इंतजार करने वाले फैंस सबको जबरदस्त सरप्राइज मिला है। 2025 में रिलीज होने वाली कई फिल्मों और वेब सीरीज का टीजर जारी किया गया है। इसे देखने के बाद निश्चित तौर पर नेटफ्लिक्स लवर खुशी से उछल पड़ेंगे। आइए देखते हैं कौन-कौन से ड्रामे Netflix Releases लिस्ट में है जिसके लिए आप कर सकते हैं इंतजार और यहां धमाकेदार टीजर को देख सकते हैं।
Netflix Releases में देखें Delhi Crime Season 3 Teaser
शेफाली शाह की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को लोगों ने किस कदर प्यार दिया इसमें कोई शक नहीं है। यही वजह है कि दो सीजन को मिले प्यार के बाद एक बार फिर तीसरे सीजन से पूरी तरह से खलबली मचाने के लिए तैयार हैं शेफाली शाह और इसकी घोषणा नेटफ्लिक्स की तरफ से धमाकेदार टीजर के साथ की गई है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “केस की फाइल खोलो मैडम सर और टीम वापस आ गई है। एमी पुरस्कार विजेता फ्रेंचाइजी अपने अब तक के सबसे मुश्किल केस के साथ वापस आ गई है।”
देखें Rana Naidu Teaser Netflix Releases में
राणा नायडू सीजन 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और ऐसे में सीजन 2 के टीजर को जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में कहा, “अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू क्योंकि यह राणा नायडू का स्टाइल है।” वहीं इस सीजन में अर्जुन रामपाल भी फैंस का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं।
Netflix Releases में Toaster Teaser को करें एन्जॉय
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा के ड्रामा को भी देखने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि टोस्टर लेकर नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द आने के लिए तैयार हैं। Netflix Releases में टोस्टर के धमाकेदार टीजर को जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “इतने में कितना मिलेगा सब मिलेगा राजकुमार सान्या और एक वाइल्ड राइड।”
Netflix Releases में देखें ‘आप जैसा कोई नहीं’
आर माधवन और फातिमा सना शेख को करण जौहर के ड्रामे में देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि नेटफ्लिक्स ने ‘आप जैसा कोई नहीं’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में कहा, “मैडम फातिमा रोमांटिक ड्रामा में एक साथ इस केमिस्ट्री क्लास के लिए मैं बैठा हूं आप जैसा कोई नहीं बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है।”
Netflix Releases में Kohrra 2 की वापसी
मोना सिंह और वरुण सोबती की ‘कोहरा’ सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब कोहरा सीजन 2 टीजर जारी किया गया जिसके साथ नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, कोहरा लौट रहा है एक नए केस और एक नई मिस्ट्री के साथ।”
Mndala Murders Netflix Releases में देखें
वाणी कपूर मंडला मडर्स लेकर नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है और इसकी घोषणा करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में कहा, “मकसद अतीत में छिपा है पागलपन तरीका है एक रहस्य में सभी रास्ते एक गुप्त समाज की ओर ले जाते हैं।” नेटफ्लिक्स रिलीज में इसे लेकर भी फैंस की बेताबी है।
कीर्ति सुरेश राधिका आप्टे Netflix Releases Akka में
कीर्ति सुरेश राधिका आप्टे के नेटफ्लिक्स ड्रामे की बात करें तो इसकी अनाउंसमेंट के साथ टीज़र जारी किया गया जिसमें लिखा गया, “मातृसत्ता मजबूत है एक विद्रोही अपने पतन।” इसके साथ ही अक्का की घोषणा की गई है।
Netflix Releases में Glory
पुलकित सम्राट, दिव्येंदु और सुविंदर विक्की एक साथ ग्लोरी में नजर आने वाले हैं इसके टीजर को जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “यह धमाकेदार होने वाला है पुलकित सम्राट दिव्यांशु और सुविंदर विक्की अपने पूरे जोश के साथ इस हाई एड्रीनलीन थ्रिलर में परिवार लालच और ड्रामा के बारे में बात करेंगे।”
इस सब को देखने के बाद इतना तो साफ है कि नेटफ्लिक्स पर एंटरटेनमेंट की अब कोई कमी नहीं होने वाली है।