Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज हर हफ्ते फैंस को मिलता है और इस पर दिलचस्प कहानी रिलीज होती है जिसे लोग काफी एंजॉय भी करते हैं। मिस्ट्री, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर कई फ़िल्में और सीरीज लोगों के बीच ट्रेंड में भी रहती है। विक्की कौशल की छावा के बाद इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट की यहां कोई कमी नहीं होने वाली है। आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में जिस पर लोगों की नजरें बनी हुई है। Netflix Releases This Week लिस्ट में स्ट्रेंजर थिंग्स से लेकर रेंसम कैनयन तक का नाम शामिल है।
Stranger Things: The First Shadow को नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में करें एंजॉय
Credit- Netflix
इस डॉक्यूमेंट्री में नेटफ्लिक्स पर आप फिल्मी दुनिया की झलक देखेंगे जो निश्चित तौर पर आपको पर्दे के पीछे की कहानी को दिखाएगी। इस ट्रेलर को जारी करते हुए कहा गया था कि इस वसंत में ब्रॉडवे पर आने से पहले वेस्ट एंड की घटना के निर्माण का अनुभव करें। पर्दे के पीछे की कहानी स्ट्रेंजर थिंग्स द फर्स्ट शैडो 15 अप्रैल को Netflix पर आएगी।
Ranson Canyon के लिए भी Netflix Releases This Week में लोगों के बीच है जबरदस्त क्रेज
Credit- Netflix
नेटफ्लिक्स पर अगर आप रोमांटिक कहानी को एंजॉय करना चाहते हैं तो आप इसे देख सकते हैं जो एक नोबेल बेस्ड है। जहां दो अजनबियों की मुलाकात होती है और उस मुलाकात के बाद वे रहस्य उजागर होते हैं जो उनकी दुनिया को बदल देती है। इसमें मुख्य स्टार कास्ट के तौर पर Josh Duhamel, Minka Kelly, James Brolin, Lizzy Greene and Eoin Macken नजर आने वाले हैं और यह 15 अप्रैल को दस्तक देने के लिए तैयार है।
Istanbul Encyclopedia को भी करें Netflix Releases This Week एंजॉय
Credit- Netflix
17 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर यह रिलीज होने वाली है जिसकी कहानी इस शहर की है। यहां लोग पहुंचते तो हैं लेकिन इस शहर में आने के बाद हर किसी की दुनिया बदल जाती है। एक लड़की के यहां आने के बाद उसकी जिंदगी में क्या मोड आती है यही है कहानी और उसे वहां आने के बाद किस तरह सरवाइव करना पड़ता है।
Oklahoma City Bombing: American Terror भी रोमांच का लेवल करता है सेट
Credit- Netflix
1955 को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी में बिल्डिंग में हुए घरेलू आतंकवादी ट्रक बम विस्फोट पर आधारित है। इस ट्रेजिक कहानी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने की जिम्मेदारी नेटफ्लिक्स ने ली है जिसमें 168 लोगों की मौत हो गई थी। Netflix Releases This Week में अगर आप कुछ हटके देखना चाहते हैं तो यह भी परफेक्ट ऑप्शन है।
I Am Not Mendoza को करें नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में स्ट्रीम
Credit- Netflix
16 अप्रैल को Netflix पर दस्तक देने के लिए तैयार इस कहानी को देखने के लिए आप जरूर इंतजार करेंगे। जूलियन प्रपोज करने की प्लानिंग करता है लेकिन एक अकस्मात किडनैपिंग उसे एक ऐसी शादी में फंसा देता है जिसके बारे में वह जानता भी नहीं था। अब ऐसे में क्या उसकी प्रेम कहानी पूरी हो पाएगी। इसे देखने के लिए आपको इसे स्ट्रीम करने की जरूरत पड़ेगी।