Netflix Releases This Week: अगर आप Web Series लवर हैं और इस हफ्ते किसी अच्छी सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो Netflix से बेस्ट कोई दूसरा ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको नहीं मिलेगा। क्योंकि इस हफ्ते नेटफिलिक्स पर 3 जबरदस्त मूवी रिलीज होने वाली हैं। इनका नाम है Khakee: The Bengal Chapter, Officer On Duty और Mystery: The Residence। यकीन मानिए इन सीरीज के ट्विस्ट और टर्न आपके सारे स्ट्रेस को छू मंतर कर देगें और मूड को रिफ्रेश कर देंगे।
Netflix Releases This Week यहां जानें
इस बृहस्पतिवार यानी की 20 मार्च को नेटफिलिक्स एक साथ तीन शानदार वेब सीरीज लेकर आ रहा है। इन्हें देखने के बाद आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।
Khakee: The Bengal Chapter इस दिन Netflix पर होगी रिलीज
जिन लोगों ने भी Khakee: The Bihar Chapter वेब सीरीज देखी होगी, उन्हें अच्छे मालूम होगा कि, थ्रिलर क्या होता है?
इस सीरीज को ओटीटी पर इतना ज्यादा फैंस ने प्यार दिखा था कि, मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन बना दिया और ‘खाकी द बंगाल चैप्टर’ को 20 मार्च को नेटफिलिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा और उनके द्वारा गैंगेस्टरों के खात्मे की कहानी है। इसमें क्राइम के साथ खून-खराबा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही भ्रष्ट नेचाओं की कहानी भी दिखाई देगी। इस सीरीज में लीड रोल में Prosenjit Chatterjee, Saswat Chatterjee के साथ-साथ Chitrangada Singh जैसे कलाकार दिखेंगे।
इस हफ्ते Mystery: The Residence देखने के लिए हो जाएं तैयार
अगर आपको Hollywood Web Series देखने का शौक है तो यकीन मानिए ‘मिस्ट्री- द रेजीडेंस’ से बेस्ट कोई दूसरा ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा।
इस सीरीज को Netflix पर 20 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक पॉलीटिक्स के ईर्द-गिर्द घूमते ड्रामें पर आधारित सीरीज है। जिसमें शानदार मिस्ट्री के साथ थ्रिलर और सस्पेस देखने को मिलेगा।
Officer On Duty नेटफिलिक्स पर 20 मार्च को हो रही रिलीज
अगर आपको थ्रिलर के साथ सस्पेंस वाली सीरीज पसंद हैं तो 20 मार्च को ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ नेटफिलिक्स पर दस्तक दे रही है।
ये एक मलयालम सीरीज है। इसमें एक पुलिस अफसर की कहानी दिखाई हई है। इसमें एक्टर Kunchacko Boban प्रमुख भूमिका में हैं। ये कहानी ज्वेलरी रैकेट से जुड़ी हुई है। इसे देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा।