Home मनोरंजन Netflix Releases This Week: Night Always Comes से लेकर Saare Jahan Se...

Netflix Releases This Week: Night Always Comes से लेकर Saare Jahan Se Accha तक लाजवाब है यह हफ्ता, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को बनाए खास

Netflix Releases This Week: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन इससे पहले आप नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक को चेक कर ले जो आपके रोमांच को बढ़ा सकता है। आइए जानते हैं कब और कहां करें स्ट्रीम।

Netflix Releases This Week
Photo Credit- Google Netflix Releases This Week

Netflix Releases This Week: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स आपके लिए एक से बढ़कर एक शोज लेकर आ रहा है और यह हफ्ता काफी रोमांचक होने वाला है। जहां सारे जहां से अच्छा से लेकर नाइट आल्वेज कम्स तक को आप इंजॉय कर सकते हैं और ऐसे में नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक वाकई आपकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर देगा। कॉमेडी से लेकर देशभक्ति और मिस्ट्री के साथ-साथ सस्पेंस आपको मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं Netflix Releases This Week।

Love Is Blind: UK: Season 2 को करें नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक में स्ट्रीम

Credit- Netflix

Netflix Releases This Week की बात करें तो लव इज ब्लाइंड का पहला सीजन लोगों ने खूब पसंद किया था। एक बार फिर प्यार का आगाज अलग अंदाज में होने वाला है जहां लड़के और लड़कियों को अलग-अलग केबिन में बंद कर दिया जाएगा। वे एक दूसरे के चेहरे को नहीं देख सकेंगे लेकिन सिर्फ आवाज से एक दूसरे के करीब हो पाएंगे। 13 अगस्त को इस शो को स्ट्रीम करने के लिए तैयार हो जाइए।

Saare Jahan Se Accha को भी कर सकते है स्ट्रीम

Credit- Netflix

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर सारे जहां से अच्छा रिलीज होने वाली है। अगर आप देशभक्ति और जुनून को देखने के साथ-साथ कुछ जादू की कहानी का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए है। इसमें एस्पिरेन्टस के संदीप भैया भी दिखाई देने वाले हैं तो प्रतीक गांंधी भी दिखेंगे।

Young Millionaires भी है नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक लिस्ट में

Credit- Netflix

13 अगस्त को यंग मिलियनर्स भी नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में लिस्ट में है जो 4 टीनएजर्स के आसपास घूमती है। उन्हें दौलत मिलती है और ऐसे में वह किस तरह इन पैसों को खर्च करेंगे और उनका मिलियनर्स बनने का सपना हितकारी होगा या उन्हें मुश्किलों में फंसाएगा इसे देखने के लिए आपको रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

Night Always comes से रोमांचक होगा हफ्ता

Credit- Netflix

नाइट ऑलवेज कम्स एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने घर को बचाने के लिए हर एक कीमत चुकाने के लिए तैयार है। आखिर उसके लिए यह किन मुश्किलों और सफर की तरफ ले जाएगा यह देखने के लिए आपको 15 अगस्त का इंतजार करना पड़ेगा। एक नोबेल पर आधारित कहानी है जिसके लिए लोग पिछले लंबे समय से इंतजार में थे।

Fixed को करें Netflix Releases This Week में स्ट्रिम

Credit- Netflix

आप एनिमेटेड शोज का इंतजार करते हैं तो 13 अगस्त आपका दिन होने वाला है क्योंकि मोस्ट पॉपुलर एनिमेटेड कॉमेडी के लिए आप तैयार हो जाइए। पहले ही फिक्स्ड ट्रेलर ने हलचल मचा दी थी। ऐसे में आप नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में एंजॉय कर सकते हैं।

Exit mobile version