Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज होने वाली Squid Game 2 को अगर आपने एंजॉय कर लिया है तो इस हफ्ते एक बार फिर से आपके लिए एंटरटेनमेंट का पूरा डोज आने वाला है। नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में दस्तक देने जा रही है कई वेब सीरीज और फिल्में जिसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। 2025 की शुरुआत और नए साल के वीकेंड को जबरदस्त बनाने के लिए जरूर Netflix Releases This Week लिस्ट को एक बार देख ले और यह आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। आप इन ड्रामा को न्यू ईयर 2025 पर कंबल में बैठकर घर में एंजॉय कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में दस्तक देने जा रही Missing You
Credit- Netflix
न्यू ईयर 2025 की शुरुआत आप Netflix Releases This Week में Missing You एक जासूसी कहानी से कर सकते हैं। इस वेब सीरीज में एक इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती है जो गुमशुदा लोगों को खोजने में माहिर होता है। इसी दौरान उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है जब उसे पता चलता है 11 साल पहले उसकी मंगेतर जो खो जाती है वह डेटिंग एप पर है। अब ऐसे में क्या वह जासूस इंस्पेक्टर अपनी मंगेतर तक पहुंच पाएगा इसे देखने के लिए आपको इस वेब सीरीज को 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने की जरूरत है जिसमें मुख्य भूमिका में Rosalind Eleazar, Richard Armitage, James Nesbitt नजर आ रहे हैं।
Netflix Releases This Week में Reunion भी है लिस्ट में
Credit- Paramount Movies
अगर आप किसी कॉमेडी मिस्ट्री ड्रामे को एंजॉय करने के लिए पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे तो नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में 1 जनवरी को आपके लिए धमाकेदार ड्रामा आ रहा है। अमेरिकन कॉमेडी मिस्ट्री Reunion हाई स्कूल के फैंस के आसपास घूमती है जिनका एक बार फिर रियूनियन होता है। वहीं इस रियूनियन के दौरान एक मर्डर के बारे में जब उन्हें पता चलता है तो कैसे ये दोस्त उस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लग जाते हैं यही है इसकी कहानी जिसे आप 1 जनवरी को एंजॉय कर सकते हैं। इसमें Nina Dobrev, Jamie Chung, Chace Crawford मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Avicii I’m Tim my last show को आप कर सकते हैं Netflix Releases This Week में एंजॉय
Credit- Netflix
स्वीडिश डीजे और निर्माता Avicii 28 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। दुनिया भर में उनकी मौत से उनके फैंस को सदमा लगा था अपनी म्यूजिक से फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाने वाले इस डीजे की कहानी को आप देख सकते हैं जो उनकी डॉक्यूमेंट्री है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 31 दिसंबर को आप Avicii I’m Tim my last show स्ट्रीम कर सकते हैं जो न्यू ईयर पर उनके फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है और यह Henrik Burman के निर्देशन में बनाई गई है।
Don’t Die: The Man Who Wants To Live Forever भी है Netflix Releases This Week में लिस्ट में
Credit- Netflix
नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक की बात करें तो इसमें आप डोंट डाई: द मैन हू वांट्स टू लाइव फॉरएवर को एंजॉय कर सकते हैं। 47 साल के टेक मोगुल की है जिसमें ब्रायन जॉनसन के जिंदगी को लेकर बताई जाती है। अमर रहने के लिए 50 से अधिक दवाओं का सेवन करता है। इसके अलावा प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन से लेकर कई ट्रीटमेंट से गुजरता है। अब ऐसे में क्या होगा इस कहानी का अंत इसे देखने के लिए आपको 1 जनवरी 2025 का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि Netflix Releases This Week में यह लिस्ट में है।
When The Stars Gossip को भी कर सकते हैं एंजॉय
Credit- Netflix
साउथ कोरियन सीरीज पिछले लंबे समय से काफी चर्चा में है। वेन द स्टार्स गॉसीप में ओबी जीवाईएन के किरदार में नजर आने वाले ली एक टूरिस्ट के रूप में अंतरिक्ष स्टेशन को एक्सप्लोर करने के लिए जाते हैं। इस दौरान गोंग कमांडर के रूप में नजर आती है। अब ऐसे में किस तरह अंतरिक्ष में दोनों की मुलाकात होती है या फिर क्या होता है इस सीरीज में इसे देखने के लिए आप 4 जनवरी को Netflix Releases This Week स्ट्रीम कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।