Home मनोरंजन Netflix Releases This Week: Yami Gautam की Dhoom Dhaam से लेकर Cobra...

Netflix Releases This Week: Yami Gautam की Dhoom Dhaam से लेकर Cobra Kai Season 6 Part 3 तक, ये ड्रामे वेलेंटाइन डे को बना सकते हैं स्पेशल

Netflix Releases This Week: अगर आप किसी वेब सीरीज को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फ़िल्में और सीरीज होने वाली है रिलीज नेटफ्लिक्स पर जिसे आप स्ट्रीम कर सकते हैं।

0
Netflix Releases This Week
Photo Credit- Google Netflix Releases This Week

Netflix Releases This Week: निश्चित तौर पर 2025 नेटफ्लिक्स लवर्स के लिए काफी खास है क्योंकि बीते हफ्ते आने वाले कई ड्रामे की अनाउंसमेंट कर दी गई। क्या आप जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जिसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। खास बात यह है कि वीकेंड से पहले वेलेंटाइन डे है और वेलेंटाइन वीक पर कई मजेदार ड्रामे Netflix पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में आइए जानते हैं यामी गौतम की धूम धाम के अलावा आखिर इस हफ्ते रिलीज होने वाली फ़िल्में और वेब सीरीज के बारे में जो आपके लिए भी हो सकती है स्पेशल।

Dhoom Dhaam से Netflix Releases This Week को बनाएं खास

Credit- Netflix

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूमधाम जिसमें एजाज खान भी नजर आने वाले हैं। Netflix पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में एक ऐसी शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई जाती है जो जबरदस्ती रिश्ते में बंध जाते हैं। अंत में कैसे ट्विस्ट आएगा और दोनों एक अलग कहानी लिखेंगे। इस कॉम्प्लिकेटेड लव स्टोरी को आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं।

Kadhalikka Netamilla भी है Netflix Releases This Week लिस्ट में

Credit- Red Giant Movies

तमिल की फिल्म एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपने ही बॉस की बेटी से प्यार हो जाता है। हालांकि बाद में अपने दोस्त को वह अपना पिता बनाने का नाटक करता है जो एक मजेदार मिसअंडरस्टैंडिंग पैदा करता है। जयराम रवि मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं और यह 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

Cobra Kai: Season 6 Part 3 को करें Netflix Releases This Week एंजॉय

Credit- Netflix

हिट फ्रेंचाइजी का अंतिम सीजन Netflix पर 13 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है जिसमें 4 एपिसोड दिखाए जाएंगे। अगर आपने इसके पहले के पार्ट्स को एंजॉय किया है तो अब एक बार फिर इस हिट फ्रेंचाइजी वेब सीरीज को देखने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि आप इसे वेलेंटाइन वीक में घर बैठे देख सकते हैं।

The Witcher: Sirens of the Deep को नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक में करें एंजॉय

Credit- Netflix

अगर आप एनीमेटेड फेंटेसी ड्रामा को देखने के लिए विचार कर रहे हैं तो आप इसे 11 फरवरी को Netflix पर इंजॉय कर सकते हैं। Joey Batey और Anya Chalotra इसमें मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। अगर आप किसी रहस्यमय ड्रामे को देखने के लिए इंतजार कर रहे थे तो आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है।

I Am Martied… But! को Netflix Releases This Week करें एंजॉय

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स पर अगर आप रोमांटिक कॉमेडी को देखना चाहते हैं तो आप इसे एक 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन पर इंजॉय कर सकते हैं। ताइवानी रोमांटिक कॉमेडी सीरीज I-ling (Alice Ko) की जिंदगी के आसपास घूमती है जिसकी शादी 3 साल पहले होती है। 3 साल के बीच में कैसे उसकी जिंदगी बदल जाती है यही है इस ड्रामे की कहानी जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।

उम्मीद है कि वैलेंटाइन वीक के दौरान इन सीरीज और फिल्मों से अपने दिन को शानदार बना पाएंगे। यह निश्चित तौर पर आपके लिए खास तोहफा होने वाला है।

Exit mobile version