Home मनोरंजन 1000 रुपये में दिल्ली के इन 5 वेन्यू पर New Year Party...

1000 रुपये में दिल्ली के इन 5 वेन्यू पर New Year Party कर सकते हैं आप! फटाफट चेक कर लें लोकेशन

New Year Party: न्यू ईयर पर पार्टी करने का है प्लान तो आप इन पांच जगह पर जा सकते हैं जहां लोगों की भीड़ जमा होती है। आइए देखते हैं टॉप 5 बेस्ट वेन्यू।

0
Photo Credit- Google (New Year Party )

New Year Party: न्यू ईयर पार्टी के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और ऐसे में पार्टी के लिए लोग अलग-अलग वेन्यू की तलाश में जुट चुके हैं। अगर आप दिल्ली में रहने वाले हैं और आप बजट में New Year Party के लिए वेन्यू की खोज में है तो यहां आपकी तलाश पूरी होने वाली है। न्यू ईयर पार्टी के लिए इससे बेहतर बजट में कोई और जगह नहीं है जहां जाकर आप इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए देखते हैं दिल्ली के वो 5 वेन्यू जहां लोगों की भीड़ जमा होती है और खास बात यह है कि New Year Party के लिए आपको सिर्फ 1000 रुपये की जरूरत है।

Harley Quin भी है न्यू ईयर पार्टी के लिए Delhi में बेस्ट जगह

मॉकटेल पैकेज के साथ Connaught Place DelhiNew Year Party के लिए बेस्ट वेन्यू साबित हो सकता है। अगर आप यहां पर जाते हैं तो यहां के इन डोर डेकोरेशन को देख दंग रह जाएंगे। न्यू ईयर पार्टी में चार चांद लग जाएगा जब आप यहां पर फोटोशूट करवाएंगे। मॉकटेल पैकेज सिर्फ 1000 रुपए की कीमत में वाकई हर एक के लिए बजट फ्रेंडली है जो पार्टी करने की चाहत रखते हैं।

The W Restaurant भी New Year Party के लिए है बजट फ्रेंडली

Connaught Place में स्थित इस रेस्टोरेंट में आप मॉकटेल पैकेज न्यू ईयर पर सिर्फ 1000 रुपये की कीमत में पा सकते हैं और इसे 4.9 रेटिंग मिला है। इस रेस्टोरेंट के भीतर रेड येलो कलर से डेकोरेट किया गया है तो ब्लू सोफे के साथ सिंगल चेयर का खास इंतजाम है। 1000 में आप यहां जाकर मॉकटेल का लुत्फ उठा सकते हैं जो निश्चित पर New Year Party सेलिब्रेशन में तड़का लगाने वाला है।

The Darzi Bar and Kitchen में जाकर न्यू ईयर पार्टी को करें सेलिब्रेट

दिल्ली के Connaught Place में भीड़ किस कदर जमा होती है इसमें कोई शक नहीं है। दिल्ली वालों को यह बताने की जरूरत भी नहीं है कि किसी भी मौके पर यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है। ऐसे में New Year Party में आप चार चांद लगा सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचते हैं तो सिर्फ 1000 रुपये हर पर्सन के हिसाब से आप मॉकटेल पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां की खूबसूरती के साथ-साथ यहां का माहौल आपकी न्यू ईयर पार्टी को रंगीन बनाने के लिए काफी है।

Pllatos Air Bar में उठाएं New Year Party का लुत्फ

अगर आप मॉकटेल पैकेज को सस्ते में एंजॉय करना चाहते हैं तो इस जगह से बेहतर आपके लिए कोई ऑप्शन नहीं है। सिर्फ 1000 रुपए की कीमत में आप यहां अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी करने के लिए जा सकते हैं। New Year Party के लिए यह वेन्यू बेस्ट है। बता दे कि Vasant Kunj Delhi में स्थित इस जगह पर आप खुले आसमान के नीचे अपने इस खास दिन को रंगीन बना सकते हैं।

Illusion Lounge and Bar में करें न्यू ईयर पार्टी

आप Saket दिल्ली में स्थित इल्यूजन लॉन्च एंड बार में भी New Year Party कर सकते हैं जहां मॉकटेल पैकेज सिर्फ 1000 रुपए पर पर्सन है। यहां फूलों और पत्तों से डेकोरेट किया गया है जो इसे यूनिक बनाने के लिए काफी है। न्यू ईयर पार्टी में खास तड़का लगेगा अगर आप यहां अपने दोस्तों या फैमिली के साथ पहुंचेंगे। न्यू ईयर के मौके पर यहां लोगों की काफी भीड़ जमा होती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version