Home मनोरंजन Nicole Kidman और 1 साल छोटे पति कीथ अर्बन की जुदा हुई...

Nicole Kidman और 1 साल छोटे पति कीथ अर्बन की जुदा हुई राहें, टॉम क्रूज की एक्स वाइफ का टूटा 2 दशक का रिश्ता

Nicole Kidman: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निकोल किडमैन और उनके पति कीथ अर्बन लगभग 19 साल के रिश्ते के बाद अलग हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस हैरान हैं क्योंकि लोगों को यकीन नहीं कर पा रहा है। आइए जानते हैं टॉम क्रुज की एक्स वाइफ को लेकर पूरी खबर क्या है।

Nicole Kidman
Photo Credit- Google Nicole Kidman

Nicole Kidman: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिश्ते हमेशा पब्लिक होते हैं। कभी किसी का नाम जुड़ना तो कभी किसी के साथ अलग होना जैसे ट्रेंड का एक पार्ट बन चुका है। यहां बॉलीवुड में नहीं बॉलीवुड में भी कुछ इसी तरह का माहौल देखा जाता है। इस सबके बीच हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने 19 साल बाद पति किड अर्बन के साथ रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। टॉम क्रूज के साथ शादी टूटने के बाद एक बार फिर से निकोल किडमैन को झटका लगा है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

निकोल किडमैन और कीथ अर्बन हुए 19 साल बाद अलग

स्टार कपल निकोल किडमैन और ऑस्ट्रेलिया संगीतकार कीथ अर्बन के बीच जब तलाक की अफवाहें उड़ी तो सोशल मीडिया पर मानो सनसनी मच गई। फैंस को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि जिन्हें एक साथ पोज देते हुए देखना चाहते थे वह अब कभी साथ नहीं नजर आएंगे। साल 2005 में मुलाकात के बाद निकोल किडमैन और कीथ अर्बन ने 2006 में शादी रचाई थी लेकिन 19 साल के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला कर फैंस को हैरान कर दिया।

Nicole Kidman का टॉम क्रुज के साथ भी टूट चुकी शादी क्यों टूटा रिश्ता

निकोल किडमैन और कीथ अर्बन के दो बच्चे हैं तो वही अपने पहले पति टॉम क्रूज के साथ एक्ट्रेस ने दो बच्चे गोद भी लिए थे। टॉम क्रुज के साथ लगभग 10 साल तक शादी के बंधन में रही थी। हालांकि एक्ट्रेस की दूसरी शादी कीथ अर्बन के साथ भी टूट चुकी है। कहा जा रहा है कि निकोल तलाक नहीं चाहती थी लेकिन कीथ अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। अब ऐसे में कपल अलग हो चुके हैं लेकिन इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

आखिर कितनी है निकोल किडमैन की उम्र

जहां तक बात करें निकोल किडमैन की तो उनकी उम्र 58 साल बढ़ाई जा रही है जबकि किड अर्बन 57 साल के हैं। 58 साल की उम्र में अपनी 19 साल के शादी से अलग होने के बाद स्टार कपल फैंस के बीच चर्चा में आ गए हैं।

Exit mobile version