Tom Cruise: हॉलीवुड की सुपरस्टार की बात करें तो टॉम क्रूज का नाम टॉप पर शुमार है जो फिलहाल अपनी फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।इस सबके बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हॉलीवुड स्टार इमोशनल हुए और उन्होंने कहा कि इन पलों को जीना किसी सपने से कम नहीं है। आखिर क्यों इतने बड़े सुपरस्टार Tom Cruise का इमोशन छलक उठा और वहां भीड़ उन्हें प्रोत्साहन्ना देती हुई दिखी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और इसके साथ ही निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने भी अपने इमोशंस को जाहिर किया। इस बात में कोई शक नहीं है कि मिशन इंपॉसिबल के सभी किस्तों को लोगों से भर भर कर प्यार मिला।
Cannes Film Festival 2025 में Mission: Impossible – The Final Reckoning को लेकर टॉम क्रूज के चाहने वालों ने किया ये काम
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को 5 मिनट तक स्टैंडिंग ऑफिशियल मिला और तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल रंगीन हो उठा। यहां Tom Cruise के लिए जिस कदर की दीवानगी देखने को मिली यह निश्चित तौर पर अपने आप में एक माइलस्टोन से कम नहीं है। हॉलीवुड सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग को जबरदस्त बयां करने के लिए काफी है। 62 की उम्र में भी इस एक्टर की एक्टिंग में लोगों की जान बसती है और स्टैंडिंग ओवेशन से उन्होंने इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिया।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इमोशनल हुए Tom Cruise ने कहीं ये बात
इस दौरान अपने लिए मिले हुए प्यार को देखने के बाद टॉम क्रूज ‘Mission: Impossible – The Final Reckoning’ को लेकर इमोशनल होते हुए कहा, “यहां कान्स में होना और इस तरह लोगों को देखना सच में यह सब सपने में भी नहीं देख सकता था।” उन्होंने निर्देशक की तारीफ की और कहा मैं आपके साथ और भी फिल्मों में काम करना चाहूंगा और इसके लिए मैं एक्साइटेड हूं।
Cannes Film Festival 2025 2025 में मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग निर्देशक ने कहीं ये बात
सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां Mission: Impossible – The Final Reckoning के निर्देशक यह कहते हुए नजर आते हैं कि “यह रिस्पांस ही है जिसकी वजह से हम यह सब कर पाते हैं। आप ही हैं जिसकी वजह से हमें प्रेरणा मिलती है, बड़े पर्दे का अनुभव ही हमें ऐसा करने के लिए प्रेरित करती है। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। उन्होंने Tom Cruise का भी धन्यवाद दिया।
जहां तक बात करें मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की तो यह भारत में 17 मई को आने वाली है तो 23 मई को यह अन्य शहरों के सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निश्चित तौर पर पहले मिशन इंपॉसिबल को देखने वाले फैंस के लिए टॉम क्रूज की तरफ से तोहफे से कम नहीं है।