Cannes Film Festival 2025: सितारों की सबसे बड़ी इवेंट यानी की कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 शुरु हो चुका है। ये 13 मई 2025 से लेकर 24 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारे अपने खास लुक्स और फैशन से मीडिया और दुनिया का ध्यान खींचते हैं। 13 मई को जैसे ही कान्स इवेंट की शुरुआत हुई वैसे ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela के लुक की चर्चा होने लगी। ट्यूब कलरफुल गाउन में वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद आया तो कुछ ने तारीफ की। लेकिन उर्वशी रौतेला के हाथ में एक खास तरह का कलरफुल तोता था। जिसे देखकर हर किसी की नजर अटक गई । खबरों की मानें तो ये 4 लाख से ऊपर की कीमत का तोता है।
Cannes Film Festival 2025 में Urvashi Rautela का दिखा अनोखा अवतार, जानें तोते की कीमत
Urvashi Rautela Cannes Film Festival 2025 लुक के फोटोज अब वायरल हो रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस ने कलरफुल गाउन पहना हुआ था।
Watch Post
उनके सिर पर प्रिंसेस की तरह रखा ताज उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था। बॉलीवुड हसीना ने सिर्फ हैवी ड्रेस ही नहीं पहनी थी बल्कि उन्होंने हैवी लग्जरी महंगी ज्वेलरी भी पहनी हुई थी। एक्ट्रेस का बहुत ज्यादा डार्क मेकअप किया गया था। जो कि, कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। यही वजह है कि, वो उसे ट्रोल करने लगे। उर्वशी रौतेला के कर्ली हेयर उन्हें यूनिक लुक दे रहे थे। उर्वशी रौतेला के हाथ में जो तोता दिख रहा है, उसकी कीमत dietsabya नाम के इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई है। जिसमें इसे 5495 डॉलर कीमत का बताया गया है। इस भारतीय रुपय में कीमत 4 से 5 लाख के बीच की है।
उर्वशी रौतेला आयी विरोधियों के निशाने पर
Cannes Film Festival 2025 में यूनिक गाउन के साथ पहुंची उर्वशी रौतेला के लुक के फोटोज पर 13 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ये कैसा मजाक है? दूसरा लिखता है, इस तोते को देखकर बचपन की मैं तोता.. मैं तोता हरे रंग का तोता वाली कविता याद आ गई, तीसरा लिखता है, इसके मेकअप ड्रेस को देखकर लग रहा है कि, मैं 2013 में पहुंच गया। वहीं, कुछ लोग बोल रहे हैं ये किस तरह की ड्रेस है। उर्वशी को यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं।