Mumbai Viral Video: मुंबई महाराष्ट्र से कई Video सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं जहां हिंदी भाषी लोगों को मराठी बोलने के लिए सरेआम जलील किया जाता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ जहां एक महिला पिज्जा देने आए डिलीवरी बॉय के साथ जबरदस्त तेवर दिखाती हुई नजर आई। यह वीडियो Mumbai का बताया जा रहा है और मुंबई वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे महिला तू तड़ाक करने लगी। वह जिस तरह से डिलीवरी बॉय को धमकी दे रही है उसे देखकर यूजर्स तिलमिला उठे और वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइए देखते हैं Mumbai Viral Video।
मराठी के नाम पर मुंबई वायरल वीडियो में रंगदारी दिखा रही महिला
@ndtvindia X चैनल से शेयर किए गए इस Mumbai Viral Video के साथ कैप्शन में पूरी जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो भांडुप इलाके में साई राधे नाम की बिल्डिंग का है जहां डोमिनोज पिज़्ज़ा का डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे आता है। कस्टमर इस दौरान पिज़्ज़ा तो ले लेती है लेकिन पैसे देने से आनाकानी करने लग गई। वह यह कहती हुई नजर आती है मराठी बोल तो ही पैसा देंगे। जब डिलीवरी बॉय ने यह कहा कि उसे मराठी बोलनी नहीं आती तब महिला यह कहने लगी कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी।
लोगों ने Mumbai Viral Video को देख मराठी विवाद पर दी प्रतिक्रिया
मुंबई वायरल वीडियो में महिला तू तड़ाक करने लगती है और यह कहती है कि तू मेरा वीडियो नहीं बनाएगा लेकिन मैं बना सकती हूं। जब वह देखती है कि डिलीवरी बॉय वीडियो बना रहा है तब वह भी मोबाइल निकाल लेती है। इसके अलावा उसे यह धमकी देती हुई दिखती है कि वह कॉल करेगी कि गलत आर्डर दिया गया है। मराठी बोलने को लेकर इस तरह डिलीवरी बॉय से देखना लोगों को हजम नहीं हुआ. एक ने लिखा, “यह गरीब मराठी लोग सीधा भीख मांग ले पिज़्ज़ा के लिए लड़का दे देता है यह क्या बहाना है कि मराठी बोलो।” एक यूजर ने कहा क्या पागल लोग भरे पड़े हैं। वही एक यूजर ने कहा फ्री पिज़्ज़ा।
बाकी यूजर्स भी Mumbai Viral Video पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल वीडियो को 28000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।