Nikki Tamboli: बिग बॉस 14 और बिग बॉस मराठी जैसे शोज में अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली को लोग किस कदर चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने द 50 को मना कर दिया था। जी हां, जिओ हॉटस्टार के सबसे बड़े रियलिटी शो के तौर पर द 50 को एक अलग ही पापुलैरिटी मिल रही है जो 1 फरवरी से शुरू होने के लिए तैयार है। हालांकि इस सब के बीच पहले निक्की तंबोली ने इसमें अपीरियंस के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने इस शो के लिए हां किया। इसके पीछे की वजह क्या थी। इस बारे में इंडिया टुडे के साथ बातचीत में निक्की तंबोली ने खुद खुलासा किया।
क्यों निक्की तंबोली कर रही हैं द 50
निक्की तंबोली ने यह भी कहा कि द 50 का मतलब 50 कंटेस्टेंट। मैं इसमें आना नहीं चाहती थी क्योंकि कंपटीशन से ज्यादा दुश्मनी हो जाती है शो में। मैं किसी को कंपीटीटर मानती ही नहीं हूं दुश्मनी इतनी हो जाती है कि क्या ही कंपटीशन मानो किसी को। इतना ही नहीं शो में नजर आने को लेकर उन्होंने कहा कि इतने सालों में फैंस ने मुझे बनाया और अब यह उन्हें वापस करने का समय है। जो भी पैसा आप कमाने वाले हो आपके फैंस को मिलेगा इसलिए यह काफी अलग कांसेप्ट है। 50 लाख कमाने की उम्मीद है। मैं नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हूं। मुझे जो मन में आता है वह कह देती हूं लेकिन उसको लेना, अप्रिशिएट करना, क्रिटिसाइज करना हेटर्स को सब फैंस का ही है इसलिए मैंने इस शो को हां किया।
Nikki Tamboli ‘द 50’ में क्यों हो सकती है अरबाज पटेल से अलग
निक्की तंबोली ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें इस शो का ऑफर नवंबर में आया था जब उन्हें डेंगू हुआ था। उन्होंने कहा जब मुझे कॉन्सेप्ट नहीं पता था तब मैं इस शो के लिए मना कर दिया। मेकर्स के जोर देने पर जब अरबाज राइज एंड फॉल से बाहर आए तब उन्होंने साथ में मीटिंग की क्योंकि निक्की तंबोली को द 50 में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वहीं इस दौरान निक्की तंबोली यह भी बताती है कि शो में उनका और अरबाज पटेल का कनेक्शन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अरबाज उनसे अलग है क्योंकि वह घर में फेक एलाइंस बना सकते हैं लेकिन निक्की ऐसा नहीं कर सकती।
गौरतलब है कि निक्की तंबोली द 50 में अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ नजर आने वाली है। ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं ।
