Home मनोरंजन Nora Fatehi की ‘गर्मी’ देख मचला युवक का मिजाज, मोरक्कन फुटबॉलर संग...

Nora Fatehi की ‘गर्मी’ देख मचला युवक का मिजाज, मोरक्कन फुटबॉलर संग डेटिंग रुमर्स के बीच नया वीडियो वायरल

Nora Fatehi: मोरक्कन फुटबॉलर संग डेटिंग रूमर्स के बीच नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने डांस स्टेप से धमाका करती हुई दिखाई दे रही है। गर्मी गाने पर उनके डांस को टक्कर देते हुए युवक ने भी लाइमलाइट बटोर ली है।

Nora Fatehi
Photo Credit- Google Nora Fatehi

Nora Fatehi: डांसिंग दीवा नोरा फतेही की बात करें तो वह अपनी अदाओं से लोगों के बीच जलवा दिखाने के लिए जानी जाती है। इस सबके बीच बीते दिन उनका नाम मशहूर मोरक्कन फुटबॉलर अशरफ हकीमी के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को सेक्रेटली डेट कर रहे हैं। हालांकि इस पर एक्ट्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन अब एक और वजह से नोरा फतेही चर्चा में आ गई है। दरअसल गुरुग्राम से उनका एक इवेंट वीडियो वायरल हो रहा है जहां कथित तौर पर एक बिजनेसमैन उनके गर्मी सॉन्ग पर डांस देखकर बवाल मचाता नजर आया।

Nora Fatehi का गर्मी सॉन्ग पर डांस देख बढ़ी बेचैनी

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो सिल्वर कलर की ब्रॉलेट और स्कर्ट में नजर आ रही है नोरा फतेही काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस सिक्विन ग्लिटर ड्रेस को उन्होंने बेली के साथ स्टाइल किया है और वह अपने आईकॉनिक सॉन्ग गर्मी पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी गर्मी गर्मी चिल्ला रहे हैं। वीडियो में इवेंट के बीच नोरा फतेही का डांस को देखकर एक युवक उनके आगे नाचते हुए नजर आ रहा है।

नोरा फतेही को युवक ने दी टक्कर

वीडियो को इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर करते हुए लिखा गया गुरुग्राम इवेंट के दौरान गर्मी गाने पर युवक ने नोरा फतेही को दीपक कर वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से नोरा फतेही के डांस स्टेप को युवा के जो कभी तौर पर बिजनेसमैन है वह टक्कर देते हुए नजर आ रहा है तो वही वहां मौजूद सभी लोग गर्मी चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इसे 8000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

कुछ दिनों से नोरा फतेही लगातार अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है जहां कहा जा रहा है कि वह मोरक्कन फुटबॉलर अशरफ हकीमी को डेट कर रही है।

Exit mobile version