Samay Raina: अपनी डार्क कॉमेडी और ह्यूमर के वजह से मशहूर Samay Raina को कौन नहीं जानता। अपने स्टैंडअप कॉमेडी के लिए समय यूथ के बीच काफी फेमस है। हाल ही में हुए Kusha Kapila के साथ कंट्रोवर्सी ने सबका ध्यान उनकी तरफ खींचा था। अब इस कंट्रोवर्सी पर समय रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। समय रैना ने अपने और कुशा कपिला के बीच रिश्ते को दर्शकों से साझा किया है। उन्होनें दर्शकों को कुशा कपिला संग रिश्ते में आए बदलाव के बारे में रूबरू करवाया है।
Samay Raina- Kusha Kapila की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ये बात आई सामने
जानकारी के लिए बता दे कि Samay Raina ने हाल ही में एक AMA सेशन को ऑर्गेनाइज़ किया था। जिसके उनके फैंस ने उनसे तरह तरह के सवाल किए। इसी बीच एक फैंस ने समय रैना से कुशा कपिला के साथ रिश्ते पर सवाल किया। सवाल करते हुए फैन ने पूछा कि Kusha Kapila के साथ अब आपकी दोस्ती कैसी है। जवाब देते हुए समय रैना ने कहा कि कंट्रोवर्सी के बाद से अब हमारे बीच पहले जैसी बात नहीं रही। अब हम शायद ही बात करते है। लेकिन हाल ही में मेरी उनसे बात हुए है। और बात कर के मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे समय ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि किसी दिन हम दोनों खुल के बात करेंगे और हर चीज़ पर बात करेंगें। लेकिन वो समय आने में समय लगेगा।
कॉन्ट्रोवर्सी के बाद Kusha Kapilaने कही थी ये बात
बता दें कि दोनों के बीच कंट्रोवर्सी एक रोस्ट शो के दौरान हुए थी। कुशा आशीष सोलंकी के शो में जज के तौर पर आई थीं। उसी दौरान Samay Raina ने Kusha Kapila को रोस्ट किया था। रोस्ट करते हुए समय रैना ने कुशा कपिला पर कई अभद्र बातें कही थी। जिसमे मेकर्स द्वारा वीडियो से सेंसर्ड कर दिया गया था। इसके बाद कुशा कपिला ने समय रैना को ब्लॉक कर दिया था। साथ ही कुशा ने अपने यूट्यूब कम्युनिटी नोट में लिखा था कि उन्हें नहीं पता था कि इतना कुछ कहा जाएगा। आमतौर पर हम स्क्रिप्ट पहले देखते है मगर मैने दोस्ती में स्क्रिप्ट नहीं देखी मुझे स्क्रिप्ट देखती चाहिए थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं