Home मनोरंजन OG Trailer में देरी को लेकर फैंस की नाराजगी पर भारी दिखा...

OG Trailer में देरी को लेकर फैंस की नाराजगी पर भारी दिखा पवन कल्याण और इमरान हाशमी की तकरार, देखें यूजर्स की प्रतिक्रिया

OG Trailer: दे कॉल हिम ओजी का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें पवन कल्याण और इमरान हाशमी के बीच की तकरार देखकर फैंस ओवर एक्साइटेड हो गए हैं। इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दे रहे हैं।

OG Trailer
Photo credit Screen Grab From X OG Trailer

OG Trailer: जहां पहले कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर जारी किया गया तो दूसरी तरफ पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म दे कॉल हिम ओजी का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। वहीं इस तक के बीच फैंस की बेकरारी पर मेकर्स की तरफ से गजब सरप्राइज दिया गया और ट्रेलर देखकर लोग नाराजगी भूल चुके हैं। इसने लोगों का दिल जीत लिया है। ओजी ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है जहां इमरान हाशमी और पवन कल्याण की तकरार देखने लायक होने वाली है। इस बात में कोई शक नहीं है कि इसे देखकर आप भी क्रेजी हो जाएंगे क्योंकि फैंस पहले ही ब्लॉकबस्टर करार दे चुके हैं।

2 मिनट 39 सेकेंड में पवन कल्याण और इमरान हाशमी ने उड़ा दिया गर्दा

एक्शन पैक ड्रामे में पवन कल्याण और इमरान हाशमी को एक साथ देखना वाकई किसी रोमांच को बूस्ट देने से कम नहीं है। ट्रेलर ने लोगों की बेकरारी को बढ़ा दिया गया है और अब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। 25 सितंबर 2025 को वर्ल्डवाइड फायर करने के लिए आ रही ओजी ट्रेलर ने लोगों के रोमांच को बढ़ा दिया है। 2 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो को देख आप भी चकित रह जाएंगे जहां गोलीबारी से लेकर मारपीट तक देखने को मिलने वाला है।

OG Trailer ने फैंस को कर दिया अवाक

गौरतलब है कि ओजी ट्रेलर पहले 21 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी होना था फिर मेकर्स की तरफ से इसे इवेंट में जारी करने की घोषणा की गई थी। बावजूद इसके जब ट्रेलर की झलक सामने नहीं आई तब फैंस नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर भड़के हुए दिखे। जहां दूसरी तरफ ओजी ट्रेलर इवेंट से लीक किया गया था लेकिन इस सब के बीच मेकर्स की तरफ से ऑफीशियली इसे जारी कर दिया गया है। सुजीत के निर्देशन में बनने वाले ओजी यानी थे कॉल हिम ओजी का ट्रेलर वाकई काफी रोमांचक है जहां फैंस ब्लॉकबस्टर, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी और माइंड ब्लोइंग कहते हुए दिख रहे हैं।

Exit mobile version