Friday, November 15, 2024
HomeमनोरंजनDiwali 2024 पर राम भक्तों के लिए Khesari Lal लेकर आए Bhojpuri...

Diwali 2024 पर राम भक्तों के लिए Khesari Lal लेकर आए Bhojpuri Film Rajaram Title Track, सुनते ही झूम उठे लोग

Date:

Related stories

Bhojpuri Film Rajaram Title Track: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म राजाराम (Bhojpuri Film Rajaram) खबरों में है। इस फिल्म में एक्टर के दो अवतार देखने को मिल रहे हैं। एक में वह भगवान राम के रुप में दिख रहे हैं तो वहीं, दूसरे में वह एक साधारण इंसान का रोल अदा कर रहे हैं। (Rajaram Official Trailer) 5 दिन पहले ही आया है। इस फिल्म में खेसारी के साथ (Akansha Puri) और (Sapna Chauhan) जैसी एक्ट्रेस नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज 7 नवंबर है। दिवाली (Diwali) के मौके पर (Bhojpuri Film Rajaram Title Track) रिलीज कर दिया गया है। ये गाना एक भक्तिमय हिन्दी गाना है। इसे सुनने के बाद राम भक्त झूमने लगे हैं। इस गाने में एक्टर के साथ सपना चौहान हैं।

Bhojpuri Film Rajaram Title Track हुआ रिलीज

video credit Saregama Hum Bhojpuri

राजाराम टाइटल ट्रैक को Saregama Hum Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 37 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। गाने की शुरुआत आनंद आश्रम से होती है। यहां पर कुछ बूढ़े लोग खड़े हैं । वह खेसारी के भगवान राम वाले अवतार के पर्दा हटा देते हैं। बीच-बीच में खेसारी लाल का भगवान राम रुप भी देखने को मिल रहा है। वीडियो के देख ऐसा लग रहा है वो एक्टर को कुछ याद दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद राजाराम बने खेसारी कुछ लोगों से एक्टिंग भी करवा रहे हैं। गाने के लिरिक्स दिल को सुकून देने वाले हैं। गाने के बीच-बीच में जय श्री राम के नामे भी लग रहे हैं। गाने में एक्टर के साथ सपना चौहान भी दिख रहे हैं। गाने के बोल “तुम ही पालन हार हो… हम सबके सहारे हो” हैं। ये गाना काफी भावुक कर देने वाला है।

Khesari Lal Yadav Diwali के मौके पर लेकर आए भक्तिमय गीत

दिवाली के मौके पर जैसे ही इस गाने को रिलीज किया गया वैसे ही राम भक्तों के प्यार भरे कमेंट आने लगे। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, “राम जी के तैव्हार,दिवालीपर ये गाना । ट्रेनडींग मे जाएगा ” इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखता है , “लाजबाव एक्टिंग फैन हो गए अब तो हम”। इसके साथ ही एक यूजर लिखता है कि, “भले खेसारी बिहारी हवे हो।
सगरी मजनुआ प भारी हवे हो”। इस खूबसूरत भक्तिमय गीत को आयूष आनंद ने गाया है। कृष्णा बेदर्दी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories