Home मनोरंजन OTT Releases This Week: मिथुन चक्रवर्ती से लेकर मनोज बाजपेयी तक लगाएंगे...

OTT Releases This Week: मिथुन चक्रवर्ती से लेकर मनोज बाजपेयी तक लगाएंगे तड़का, वीकेंड को यादगार बनाने के लिए देखें ये चर्चित फिल्में और सीरीज

OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते वेब सीरीज और फिल्मों की भरमार लगने वाली है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। अगर आप भी लंबे समय से घर बैठकर फुल एंटरटेनमेंट चाहते थे तो यह हफ्ता आपके लिए होने वाला है क्योंकि शुक्रवार को एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है।

OTT Releases This Week
Photo Credit- Google OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं। इस वीकेंड पर अगर आप भी बाहर जाने की बजाय घर पर समय बिताना चाहते हैं तो आपके लिए एक से बढ़कर एक सरप्राइज है। ही निश्चित तौर पर एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए खास है। ऑस्कर में एंट्री लेने वाली फिल्म होमबाउंड से लेकर द फैमिली मैन सीजन 3 और द बंगाल फाइल्स तक को आप इंजॉय कर सकते हैं।

द बंगाल फाइल्स से ओटीटी रिलीज दिस वीक को बनाए खास

मिथुन चक्रवर्ती दर्शन कुमार के साथ अनुपम खेर की द बंगाल फाइल्स को आप अगर सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो आप इसे अब घर बैठे G5 पर देख सकते हैं क्योंकि 21 नवंबर को इसे जारी कर दिया गया है। ऐसे में वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए इससे बेहतर फिल्म नहीं हो सकती है। अगर आप बंगाल की अनकही सच्चाई को जानना चाहते हैं। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर काफी बवाल भी हुआ था लेकिन यह सिनेमाघर में काफी पसंद की गई है ।

द फैमिली मैन सीजन 3 भी हो चुकी है रिलीज

राज एंड डीके की मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन लोगों की पसंदीदा वेब सीरीज है। अगर आपने भी इस सीरीज के दोनों पार्ट्स को एंजॉय किया है तो तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है जिसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। इस सीरीज को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है।

रोमांटिक ड्रामा देखने के लिए जिद्दी इश्क है आपके लिए

अगर आपको रोमांटिक ड्रामा पसंद है तो जिओ हॉटस्टार पर पर आपके लिए जिद्दी इश्क आ गया है। 21 नवंबर को ही अदिति पोहनकर, बरखा बिष्ट की भूमिका में इंटेंस लव स्टोरी आप इंजॉय कर सकते हैं जो इस वीकेंड को रोमांटिक बना सकता है। इश्क की जुनूनियत किस कदर लोगों पर हावी होती है यह आप इस सीरीज में देख पाएंगे।

डाइनिंग विद द कपूर से वीकेंड पर करें एंजॉय

21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी रिलीज हो रही है जिसमें डाइनिंग विद द कपूर को आप इंजॉय कर सकते हैं। अब तक रोशन परिवार तक की डॉक्यूमेंट्री आप देख चुके हैं लेकिन बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली कपूर खानदान के कई लाजवाब किस्से यहां सुनाई देने वाले हैं।

वन शॉट विद एड शीरन से ओटीटी रिलीज दिस वीक है खास

एड शीरन की म्यूजिकल जर्नी को अगर आप भी जानना चाहते हैं तो 1 घंटे के इस म्यूजिकल डॉक्यूमेंट्री को आप देख सकते हैं जहां न्यूयॉर्क की सड़कों पर शीरन अपना परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार यानी 21 नवंबर को ही यह नेटफ्लिक्स पर जारी की गई है।

होमबाउंड को यहां करें एंजॉय

नीरज घेवान की होमबाउंड सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की या फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है जो ऑस्कर में भी एंट्री ली है।

Exit mobile version