Home मनोरंजन OTT Releases This Week: जॉली एलएलबी 3 से लेकर दिल्ली क्राइम 3...

OTT Releases This Week: जॉली एलएलबी 3 से लेकर दिल्ली क्राइम 3 और निशानची तक से वीकेंड होगा शानदार, पॉपकॉर्न और कंबल के साथ घर बैठे लें मजे

OTT Releases This Week: ओटीटी रिलीज थिस वीक में आखिर आप किन-किन फिल्मों और सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में जॉली एलएलबी 3 से लेकर कौन-कौन नाम है शामिल जो है स्पेशल।

OTT Releases This Week
Photo Credit- Google OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: इस वीकेंड क्या है आपका खास प्लान। अगर बढ़ती ठंड में बाहर नहीं जाना चाहते हैं आप घर में बैठकर फिल्मों और वेब सीरीज को एंजॉय करना चाहते हैं तो इस हफ्ते एक के बाद एक सरप्राइज आपको मिलने वाला है। ओटीटी रिलीज दिस वीक में जॉली एलएलबी 3 से लेकर कई ऐसी फ़िल्में और सीरीज आ चुकी है जो देखकर आपका दिल खुश हो सकता है। अगर आप भी एंटरटेनमेंट लवर है तो ओटीटी रिलीज थिस वीक में आइए जानते हैं किन शोज को आप एंजॉय कर सकते हैं। ऐसे में बाहर जाने की अगर आपकी प्लानिंग है तो सबको कैंसिल कर ले क्योंकि यह वीकेंड घर बैठे भी स्पेशल बन सकता है।

जॉली एलएलबी 3 से OTT Releases This Week को बना सकते हैं खास

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 अगर आपने सिनेमाघरों में नहीं देखा था तो अब आप इसे नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं। इसे जारी कर दिया गया है। जॉली त्यागी और जॉली मिश्रा के बीच की लड़ाई सिनेमाघर से हटकर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है। 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर इसे जारी कर दिया गया।

निशानची को ओटीटी रिलीज थिस वीक में करें एंजॉय

प्राइम वीडियो पर अनुराग कश्यप की निशानची को जारी किया गया है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं और यह निश्चित तौर पर आपके वीकेंड को स्पेशल बनाने वाला है। इसकी कहानी काफी अलग है। लव स्टोरी के साथ-साथ ड्रामे और सस्पेंस का गजब तड़का लगा है। 14 नवंबर को यह प्राइम वीडियो पर जारी कर दिया गया है जिसमें बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे नजर आ रहे हैं।

दिल्ली क्राइम 3 को करें एंजॉय

ओटीटी रिलीज थिस वीक की बात करें तो दिल्ली क्राइम सीजन 3 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर जारी कर दिया गया है। क्राईम ड्रामे के साथ एक बार फिर से शेफाली शाह, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल आ चुकी है। इस बार कहानी एक बार फिर से नई मोड लेने वाली है। घायल बच्चे की लापता मां के साथ शुरू होने वाली कहानी अब कहां मोड़ लेगी यह देखने के लिए आप इस वीकेंड पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

दशावतार को लेकर भी लोगों में है गजब क्रेज

महाराष्ट्र के कोकण की यह कहानी दशावतार भी लोगों के बीच काफी चर्चा में है जिसे आप 14 नवंबर को जी5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं। कहानी काफी अलग है तो ऐसे में अगर आप पौराणिक ढांचे में ढलना चाहते हैं तो यह आपके लिए है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का क्रेज

जुरासिक पार्क की सातवीं फ्रेंचाइजी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ अब आप 14 नवंबर को जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं क्योंकि इसे जारी कर दिया गया है। निश्चित तौर पर जुरासिक के सभी पार्ट्स को एंजॉय करने वाले फैंस के लिए यह काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि पहले से ही इसे लेकर एक अलग ही खुमार लोगों में था।

डायनामाइट किस को नेटफ्लिक्स पर करें इंजॉय

12 नवंबर 2025 को डायनामाइट किस रिलीज हुई है जो कोरियन ड्रामा लवर के लिए काफी खास है। कैसे बिना शादी के ही नौकरी पाने के लिए एक लड़की शादीशुदा और बच्चे की मां बताती है और फिर अपने ही बॉस के प्यार में पड़ जाती है। जब पर्दा उठेगा तो आखिर क्या होगा इसका अंत यह जानने के लिए आप इस कोरियन ड्रामे को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

डूड ओटीटी रिलीज थिस वीक में आप कर सकते हैं एंजॉय

वीकेंड पर डूड देख सकते हैं जो नेटफ्लिक्स पर 14 नवंबर को आ चुकी है। कीर्तिस्वरन निर्देशित प्रदीप रंगनाथन की फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में कमाल दिखाई थी और अब ऐसे में आप तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एंजॉय कर सकते हैं जो आपके वीकेंड को खास बना सकता है।

Exit mobile version