Kantara Chapter 1 OTT Release: कांतारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म है जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। भारत में इसकी 600 से ज्यादा की कमाई हो चुकी है लेकिन इस सब के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे जारी कर दिया गया है। प्राइम वीडियो पर भले ही कांतारा चैप्टर 1 रिलीज हुई लेकिन इसने हिंदी ऑडियंस का दिल तोड़ा। दरअसल कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी रिलीज की बात करें तो हिंदी ऑडियंस फिलहाल प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को नहीं देख सकते हैं क्योंकि उन्हें इंतजार करने की जरूरत है। इस सब के बीच यह खबर चर्चा में है कि कब हिंदी में फिल्म आ रही है।
इन भाषाओं में करें ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को एंजॉय
कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी रिलीज की बात करें तो कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु में यह प्राइम वीडियो पर 31 अक्टूबर को स्ट्रीम आप कर सकते हैं क्योंकि इसे जारी कर दिया गया है। यह देखकर हिंदी ऑडियंस का दिल निश्चित तौर पर टूट गया है क्योंकि जाहिर तौर पर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए लोगों की नजरे बनी हुई थी। इस बात की घोषणा करते हुए प्राइम वीडियो ने कांतारा चैप्टर 1 से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लीजेंड वहीं से लौट आया है जहां से यह सब शुरू हुआ था।”
Kantara Chapter 1 OTT Release में हिंदी ऑडिएंस को कब मिलेगा तोहफा
वहीं कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी रिलीज की बात करें तो हिंदी ऑडियंस को फिलहाल इंतजार करने की जरूरत है क्योंकि रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 8 हफ्ते के बाद इसे ओटीटी पर जारी किया जा सकता है। फिलहाल तो फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 4 हफ्ते बीते हैं।
कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मचा रही तबाही
ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 के बॉक्स ऑफिस पर कमाल की बात करें तो फिल्म रिलीज को 29 दिन हो चुके हैं। ऐसे में बीते दिन 2.25 करोड रुपए की कमाई की थी। इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 601 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है तो वहीं वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई बताई जा रही है।
