Home मनोरंजन OTT Releases This Week: लॉन्ग दिवाली वीकेंड को बनाएं और भी दिलचस्प,...

OTT Releases This Week: लॉन्ग दिवाली वीकेंड को बनाएं और भी दिलचस्प, पंचायत एक्टर की भागवत चैप्टर 1 राक्षस से लेकर इन शोज को करें स्ट्रीम

OTT Releases This Week: 20 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा और ऐसे में आप इन शोज को स्ट्रीम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट मृत कौन-कौन से नाम है शामिल। पंचायत एक्टर जितेंद्र कुमार की भागवत चैप्टर 1 राक्षस से लेकर द परफेक्ट नेबर तक स्ट्रीम होने वाली है।

OTT Releases This Week
Photo Credit- Google OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: इस बार दिवाली के मौके पर लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है और ऐसे में आप ओटीटी पर अपने पसंदीदा शो फिल्म और वेब सीरीज को देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आइए जानते हैं कि आखिर इस हफ्ते कौन-कौन से शोज आने वाले हैं जिसे लेकर लोगों के बीच एक गजब एक्साइटमेंट है। ओटीटी रिलीज थिस वीक आइए जानते हैं जो दिवाली वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए आप भी स्ट्रीम कर सकते हैं। भागवत चैप्टर 1 राक्षस से लेकर द डिप्लोमेट सीजन 3 तक को आप देख सकते हैं। आइए जानते हैं दिवाली के इस लॉन्ग वीकेंड पर ओटीटी रिलीज दिस वीक।

भागवत चैप्टर 1 राक्षस को करें OTT Releases This Week में स्ट्रीम

Credit- Jiostudios

जी5 पर 17 अक्टूबर 2025 को स्ट्रीम होने के लिए तैयार भागवत चैप्टर 1 राक्षस का इंतजार ओटीटी लवर्स कर रहे हैं जो एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है। अरशद वारसी, जितेंद्र कुमार स्टारर इस फिल्म की कहानी एक वेश्यावृत्ति रैकेट के आसपास घूमती है जहां पंचायत स्टार जितेंद्र कुमार प्रोफेसर समीर बने हुए नजर आने वाले हैं।

द डिप्लोमेट सीजन 3 का इंतजार होगा खत्म

ओटीटी रिलीज थिस वीक की बात करें तो द डिप्लोमेट सीजन 3 16 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।पॉलिटिकल चुनौतियों और कूटनीति पर आधारित इस वेब सीरीज को पसंद करने वाले लोग तीसरे सीजन के लिए भी एक्साइटेड हैं।

द नेबरहुड सीजन 8 भी लिस्ट में

मशहूर कॉमेडी शो की बात करें तो यह 14 अक्टूबर को जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इंतजार कर रहे लोगों को एक बार फिर पड़ोसियों के बीच रिश्तो की खट्टी मीठी झलक देखने को मिलने वाली है। ऐसी में आप इस कॉमेडी शो को दिवाली वीकेंड पर देख सकते हैं।

द परफेक्ट नेबर को करें इस दिन स्ट्रीम

द परफेक्ट नेबर को आप स्ट्रीम कर सकते हैं जो दिवाली वीकेंड पर स्पेशल बनाने के लिए काफी है। दिल दहला देने वाली मर्डर कहानी जो डॉक्यूमेंट्री फॉर्म में 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।

फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस भी लिस्ट में

ओटीटी रिलीज थिस वीक में फाइनल डेस्टिनेशंस ब्लडलाइंस भी है जो मई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे ओटीटी पर जारी किया जाएगा। 17 अक्टूबर को आप इसे देख सकते हैं जहां एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को अपनी मर रही दादी से एक दृश्य विरासत में मिलता है। वह कैसे उसकी जिंदगी बदल देता है यही इसकी कहानी होने वाली है।

किष्किंधापुरी को करें स्ट्रीम

आप तेलुगू फिल्म किष्किंधापुरी को भी स्ट्रीम कर सकते हैं जो कपल के इर्द गिर्द घूमती है जो टूर कंपनी की शुरुआत करती है लेकिन कैसे खौफनाक दुनिया में चली जाती है। इस फिल्म को लोग 17 अक्टूबर को स्ट्रीम कर देख सकते हैं।

एवरीबॉडी लव्स मी व्हेन आई एम डेड को देखें

थ्रिलर ड्रामा एवरीबॉडी लव्स मी व्हेन आई एम डेड एक बैंक कर्मचारी के आसपास घूमती है। एक तरफ पिता तो दूसरी तरफ नौकरी में मुश्किलों का सामना करता है। इसे भी आप 17 अक्टूबर को स्ट्रीम कर सकते हैं।

Exit mobile version