The Great Indian Kapil Show 3: कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 को नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया जाता है और हर शनिवार फनीवार होता है। वहीं इस सबके बीच फैंस की मुरादें पूरी होने वाली है क्योंकि पंचायत 5 के अभिनेता Jitendra Kumar यानी सचिव जी Kapil Sharma के शो में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में The Great Indian Kapil Show 3 प्रोमो काफी खास है जहां जितेंद्र कुमार के अलावा जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी और विजय वर्मा भी दिखाई देंगे। इस सबके बीच जीतू भैया चर्चा में आ गए हैं। इस दौरान Panchayat 5 एक्टर ने कुछ ऐसी बातें की जो मजेदार है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
The Great Indian Kapil Show 3 में पंचायत के Jitendra Kumar की बेबाकी ने निकाली हंसी
कलर्स टीवी ने इस वीडियो को शेयर करते फिर लिखा अब नेक्स्ट ओटीटी सितारों के साथ जबरदस्त मस्ती। फनीवार विद स्ट्रीमिंग स्टार्स। वहीं इस दौरान कपिल शर्मा हर एक स्टार के साथ मजाक करते हुए नजर आते हैं लेकिन वह Panchayat 5 के जितेंद्र कुमार से कहते हैं कि “जब कोई लड़की आकर आपको जीतू भैया बोलती है…।” ऐसे में सचिव जी कहते हैं मैं मना ही कर देता हूं कि भैया बुलाओगे तो सेल्फी नहीं मिलेगी। ऐसे में Kapil Sharma उनकी चुटकी लेते हैं।
जितेंद्र कुमार की कपिल शर्मा ने ली चुटकी

पंचायत 5 के सचिव जी यानी Jitendra Kumar को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कॉमेडियन कुछ ऐसा कहते हैं जिस पर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। दरअसल Kapil Sharma कहते हैं कि धीरे-धीरे सीख रहे हो आप भी। वहीं बाद में कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है जो यह कहते हैं थैंक यू सबसे पहले जीजू की चेकिंग करते हैं और उसके बाद उन्हें जोड़ की झप्पी देते हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 वीडियो देखने के बाद यह तय है कि इस बार एंटरटेनमेंट जबरदस्त होने वाला है।
The Great Indian Kapil Show 3 प्रोमो वीडियो के देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेड नजर आए और फैंस का कहना है कि फाइनली जीतू भैया आ गए। यह एपिक होने वाला है।चूंकि पिछले लंबे समय से Panchayat 5 एक्टर जितेंद्र कुमार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में लाने की मांग की जा रही थी।