Home मनोरंजन OTT Releases This Week: Pankaj Tripathi की Criminal Justice Season 4 से...

OTT Releases This Week: Pankaj Tripathi की Criminal Justice Season 4 से लेकर डरावनी Hunt तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये सीरीज और मूवी

OTT Releases This Week: ये हफ्ता मूवी और सीरीज के लवर्स के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि उन्हें Pankaj Tripathi की Criminal Justice Season 4 से लेकर साउथ हॉरर फिल्म Hunt देखने का मौका मिलेगा।

0
OTT Releases This Week
OTT Releases This Week : Picture Credit: google

OTT Releases This Week: अगर आप घर पर बैठकर Web Series और मूवी का मजा लेना चाहते हैं तो, यकीन मानिए ये पूरा हफ्ता सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि इस वीक Pankaj Tripathi की मोस्ट अवेटेड Criminal Justice Season 4 वेब सीरीज से लेकर साउथ की बेहद हॉरर Hunt फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। आज हम इन्हीं मजेदार , सस्पेंस , थ्रिलर और एक्शन से जुड़ी हुई फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे।

Pankaj Tripathi की Criminal Justice Season 4 कहां देखें?

जिसने भी पंकज त्रिपाठी की “क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर” वेबसीरीज का पहला, दूसरा और तीसरा पार्ट देखा होगा, उन्हें बहुत अच्छे से पता होगा कि, इसका 4 पार्ट कितना खास हो सकता है।

Watch Video

Video Credit: JioHotstar

इस थ्रिलर सीरीज को 22 मई 2025 को JioHotstar पर स्ट्रीम किया जाएगा। कालीन भैया एक बार फिर से काले कोट वाले माधव मिश्रा के रोल में दिखेंगे। एक बार फिर से वो एक शानदार वकील की भूमिका निभाने वाले हैं। इंसाफ के लिए लड़ते पंकज त्रिपाठी को फैंस फिर से देखने के लिए बेताब हैं।

डरावनी Hunt यहां होगी स्ट्रीम

जिन लोगों को भी हॉरर मूवी का शौक होता है उनके लिए Hunt एक बेस्ट फिल्म साबित हो सकती है। ये एक मलयालम भाषा में बनी शानदार मूवी है।

Watch Video

Video Credit: GOODWILL ENTERTAINMENTS

इस डरावनी फिल्म को 23 मई को ManoramaMAX पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक डॉक्टर की कहानी है, जो कि एक स्टूडेंट की मौत की छानबीन करते हुए दिखेगी। इस दौरान उसका सामना कुछ ऐसी चीजों से होगा जो कि, दर्शकों को डराएंगी भी और पसंद भी आएंगी। इसमें भावना के साथ अजमल आमिर जैसे बड़े सितारे होंगे।

OTT Releases This Week: Heartbeat Season 2 इस हफ्ते दे रहा JioHotstar पर दस्तक

साउथ सीरीज देखने वालों के लिए Heartbeat Season 2 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Watch Video

Video Credit: JioHotstar

इसे 22 मई को JioHotstar पर रिलीज किया जाएगा। ये एक डॉक्टर और अस्पताल की कहानी है, जिसमें ढेर सारा सस्पेंस है।

Fear Street: Prom Queen इस दिन होगी Netflix पर रिलीज

अगर आप भी Netflix चलाते हैं तो फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन फिल्म एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

Watch Video

Video Credit: Netflix

ये एक हॉरर कहानी है जो कि, हाई स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के आस-पास घूमती है। इसका सस्पेंस आपको हैरान करेगा। 23 मई को आप इसे नेटफिलिक्स पर देख सकते हैं।

Exit mobile version