Stranger Things Season 5: कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं जिनका डिमांड भारत ही नहीं दुनिया भर में भी है और इनमें से एक है स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 जिसका पहला पार्ट नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली थी और फैंस इंतजार में थे। इस सबके बीच आइए जानते हैं आखिर भारत के फैंस 26 या 27 नवंबर आखिर कब इसे देख सकते हैं। इसको देखने के लिए वीकेंड पर आपको कितने घंटे की जरूरत पड़ने वाली है। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर आप स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 को देख पाएंगे। रिलीज से पहले आइए जानते हैं सब कुछ।
भारत में कब रिलीज हो रही Stranger Things Season 5
जहां तक बात करें स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 रिलीज टाइम की तो अमेरिका, कनाडा में 26 नंबर को रिलीज हो रही है। रात 8:00 बजे के हिसाब से इसे जारी किया जाएगा लेकिन भारत के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स की माने तो भारत में फैंस इस सीरीज को 27 नवंबर को सुबह 6:30 देख सकते हैं।
स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 में इन स्टार्स ने दिखाई गजब अदाकारी
मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, गोटन, कलेब मैकल फिलम, नोहा स्टारर और द डफर ब्रदर्स की ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 को लेकर फैंस के बीच एक गजब दीवानगी है। हर स्टार का अपना एक दबदबा है और इस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका है जो इसे खास बनाती है। इसके लिए लोगों की दीवानियत है और यही वजह है कि हर सीजन को इतना प्यार मिलने के बाद सीजन 5 के 2 पार्ट्स रिलीज हो रही है ताकि लोगों के बीच क्रेज बरकरार रहे।
इन भाषाओं में रिलीज हो रही स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5
स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 को न सिर्फ अंग्रेजी भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी जारी किया जा रहा है ताकि फैंस को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
जानिए स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 एपिसोड का समय
जहां तक बात करें स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 के एपिसोड द क्रॉल की तो यह 1 घंटे 8 मिनट की है दूसरा एपिसोड द वैनिशिंग ऑफ 54 मिनट का है। तीसरा एपिसोड द टर्नबो ट्रैप 1 घंटा 6 मिनट और आखिरी एपिसोड सॉर्सेसर 1 घंटा 23 मिनट का होने वाला है। इसके लिए आपको लगभग 4.5 घंटे की जरूरत है।
स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 पार्ट 2 कब होगी रिलीज
पहले चार्ट में एपिसोड को देखने के बाद स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 के फैंस को और इंतजार करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि दूसरे पार्ट को 26 दिसंबर 2025 को जारी किया जा सकता है।
