Pakistani Reaction on Dhurandhar: भारतीय सिनेमा जगत की चर्चा ग्लोबल मंच पर हो रही है। हाल-फिलहाल के संदर्भ में इसका प्रमुख कारण है ‘धुरंधर’ मूवी जिसने दुनियाभर में दर्शकों को अपना दिवाना बनाया है। आलम ये है कि पाकिस्तानी आवाम भी फिल्म की एक झलक देखने को बेताब है। तारीफ या आलोचना दोनों अपनी जगह पर हैं, लेकिन आवाम धुरंधर मूवी देख प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पा रही है। ऐसे ही एक पाकिस्तानी शख्स ने बौखलाहट भरे भाव में कहा कि ये पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश है। इसके अलावा शख्स ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की धुरंधर मूवी में दिखाए गए ‘ल्यारी’ टाउन पर भी उलूल-जुलूल बयानबाजी कर प्रतिक्रिया दी है।
‘धुरंधर’ मूवी देख बौखलाई पड़ोसी मुल्क की आवाम – Pakistani Reaction on Dhurandhar
पाक रिएक्शन नामक यूट्यूब चैनल से एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स धुरंधर मूवी पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहा है।
पाकिस्तानी शख्स धुरंधर मूवी और उसके प्रमुख अंश ल्यारी पर कहता है कि “फिल्म के कुछ ट्रेलर देखे हैं। ये इंडिया की साजिश है पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए। दूसरी कास ल्यारी के लिए जो प्रोपागेंडा कर रहे हैं, ड्रामे बना रहे हैं। था, कुछ मामला था मगर हुकूमत ने सब कुछ शांत कर दिया और इलाके में अमन चैन है।” शख्स जब ये सब कह रहा था तब उसके चेहरे पर एक अजीब सी हंसी थी जो उसके झूठे दिलासे को दर्शा रही थी। बदमाशों और गुंडों का गढ़ रहे ल्यारी पर पाकिस्तानी आवाम की ऐसी प्रतिक्रिया तेजी से वायरल है।
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की मूवी के जवाब में ‘मेरी ल्यारी’ फिल्म की घोषणा
ग्लोबल लेवल पर धुरंधर को मिली अपार सफलता के बाद पाकिस्तानी हुकूमत बेचैन हो उठी है। हुक्मरानों के साथ पड़ोसी मुल्क की आवाम भी अंदरखाने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल की मूवी देख बौखला रही है। इसी क्रम में पाकिस्तान की सिंध सरकार ने ‘मेरी ल्यारी’ मूवी लाने की घोषणा की है। कथित रूप से ये फिल्म ल्यारी इलाके की कहानी बताएगी और धुरंधर के नकारात्मक प्रचार का खंडन करेगी। पाकिस्तानी सिंध सरकार के इस ऐलान से हुक्मरानों पर दबाव साफ महसूस किया जा सकता है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
