Home मनोरंजन Param Sundari: Lucknow में चाट के चटकारे लेने के बाद Janhvi Kapoor...

Param Sundari: Lucknow में चाट के चटकारे लेने के बाद Janhvi Kapoor से बोले Sidharth Malhotra ‘सुन मेरे यार वे’, न्यू Song को लोगों ने कहा चार्टबस्टर

Param Sundari: परम सुंदरी सॉन्ग सुन मेरे यार वे चर्चा में है जहां बीते दिन लखनऊ में चाट के चटकारे लेते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर नजर आई थी। वहीं अब दोनों की जोड़ी इस न्यू सॉन्ग से सुर्खियों में है।

Param Sundari
Photo Credit- Google Param Sundari

Param Sundari: जाह्नवी कपूर और Sidharth Malhotra परम सुंदरी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बीते दिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया से खूब वायरल हुआ था जहां वह लखनऊ में चाट के चटकारे उठाते हुए नजर आए थे। इस सबके बीच Param Sundari Song सुन मेरे यार वे जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर आपके रोमांस को अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। ‘सुन मेरे यार वे’ सॉन्ग में सिद्धार्थ मल्होत्रा Janhvi Kapoor के प्यार में आशिक नजर आए हैं। उन दोनों की केमिस्ट्री काफी खास है जिसने लोगों का दिल जीता और यूजर्स चार्टबस्टर बता रहे हैं।

Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra का परम सुंदरी वाला रोमांस

साल की सबसे बड़ी फिल्म तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली Param Sundari को बताई जा रही है जो 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स की तरफ से सुन मेरे यार वे सॉन्ग जारी किया गया है जिसके साथ लिखा गया, “सुन मेरे यार वे प्यार की एक नई धुन जो दिल को छू जाए।” वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जहान्वी कपूर की जोड़ी वाकई कमाल की है और उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही बताया गया है कि प्यार में कोई भी लॉजिक नहीं होता है। सचिन जिगर अमिताभ भट्टाचार्य और आदित्य रिखारी के इस परम सुंदरी सॉन्ग ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Param Sundari स्टार्स जाह्नवी कपूर के साथ Sidharth Malhotra लखनऊ दौरे को करते दिखे एंजॉय

यूजर्स परम सुंदरी सॉन्ग और Janhvi Kapoor के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे चार्टबस्टर बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यह ट्रेंडिंग होने वाली है तो एक ने कहा ट्रेडिंग और आप दोनों रॉक हैं। एक यूजर ने कहा खूबसूरत गाना। पूरे वीडियो ने धमाल मचा दिया है। वहीं बीते दिन लखनऊ में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर ने फेमस चाट के चटकारे का लाइफ उठाया था जिसकी झलकियां काफी चर्चा में रही थी।

इस सब के बीच Param Sundari फैंस को फिल्म का इंतजार रहने वाला है।

Exit mobile version