Home मनोरंजन Paresh Rawal ने क्या ऑस्कर और नेशनल अवार्ड में धांधली का लगाया...

Paresh Rawal ने क्या ऑस्कर और नेशनल अवार्ड में धांधली का लगाया आरोप, जानिए द ताज स्टोरी हीरो क्यों पक्षपात पर हुए बेबाक

Paresh Rawal: परेश रावल नेशनल अवार्ड और ऑस्कर को लेकर बात करते हुए दिखे जहां उन्होंने कहा कि इसमें लॉबिंग होता है। इसके अलावा बाकी अवार्ड के बारे में भी मुखर हुए एक्टर। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने।

Paresh Rawal
Photo Credit- Google Paresh Rawal

Paresh Rawal: परेश रावल अक्सर अपने बेबाक बयान को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं जिन्हें हाल ही में द ताज स्टोरी में देखा गया था जिनकी फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस सबके बीच अब वह अकादमी पुरस्कार को लेकर कुछ ऐसा कह गए जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं परेश रावल का बयान क्या है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री को इतने समय तक अपना सर्वस्व देने वाले परेश रावल भी यह मानते हैं कि नेशनल अवार्ड में धांधली होती है।

नेशनल अवार्ड को लेकर क्या बोले Paresh Rawal

द ताज स्टोरी को लेकर चर्चा में फिलहाल परेश रावल है और ऐसे में वह अवार्ड को लेकर बात करते हुए दिखे जिस पर उन्होंने कहा नेशनल अवार्ड के बारे में मुझे लगता है कि थोड़ा बहुत लॉबिंग तो जरूर होता होगा। यह सच है कि उतना नहीं जितना बाकी अवार्ड में होते हैं क्योंकि बाकी अवार्ड की तो बात ही ना करो। कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसे मिल रहा है। हालांकि नेशनल अवार्ड सम्मानित है और इसकी देश भर में चर्चा है तो इसमें थोड़ा बहुत लॉबिंग हो सकता है।

अकादमी पुरस्कार को लेकर परेश रावल का खुलासा

हालांकि दे ताज स्टोरी एक्टर परेश रावल इतने पर ही नहीं रुके और वह कहते हैं कि देश की तो बात छोड़ दो ऑस्कर अवार्ड में भी लॉबिंग होती है। यह इनफ्लुएंस और नेटवर्किंग से चलती है जहां कहा जाता है कि इसकी पिक्चर है चलो जितने अकादमी के मेंबर है सबको इसमें एकजूट किया जाता है। ऐसे में यहां पर भी लॉबिंग होता है बस किसी को पता नहीं चलता।

परेश रावल के लिए क्या है अवार्ड के मायने

इतने पर ही परेश रावल नहीं रुकते हैं और वह कहते हैं कि अवार्ड से कोई फर्क नहीं पड़ता है। फर्क इस चीज से पड़ता है कि आपका डायरेक्ट आपके बारे में क्या सोच रहे हैं और कहानी के लेखक आपके लिए क्या कह रहे हैं अगर कोई मुझे यह कह देता है कि परेश तुमने लाजवाब काम किया तो मैं खुश हो जाता हूं और वहीं पर मुझे सभी अवार्ड मिल जाते हैं।इसके अलावा फिल्म को बनाने वाले हर एक टीम मेंबर की अथक मेहनत की बात परेश रावल करते हुए नजर आते हैं।

बता दे कि ताजमहल की सच्चाई पर आधारित द ताज स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसे 3 दिन बीत चुके हैं। इसने 5 करोड़ के आसपास कोई कुल कमाई की है। इसकी वजह से एक्टर सुर्खियों में है।

Exit mobile version