Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार सूबे के लोगों के लिए नई-नई कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आ रही है। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की सत्ता संभालने के बाद से अब तक स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़े सुधार और नई स्कीमों को लागू किया है। पंजाब की आप सरकार पूरे राज्य में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों को खोलने का कार्य कर रही है। साथ ही प्रदेशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम कर रही है। इसी बीच मान सरकार ने हेल्थ सेक्टर में एक ऐतिहासिक काम किया है। इससे राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।
Punjab News: अब घर बैठे ही कर पाएंगे ये सभी काम
आप की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर बताया, ‘पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में पहला रोगी सुविधा केंद्र शुरू किया गया है। अब मरीज घर बैठे ही अपनी दवाइयां बनवा सकेंगे, सभी सैंपल एक ही जगह लिए जाएंगे और रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर उपलब्ध होगी। राजिन्द्रा अस्पताल राष्ट्रीय ई-हॉस्पिटल के तहत राज्य का पहला अस्पताल बन गया है।’
मान सरकार का यह कदम पंजाब के लिए काफी बड़ा माना जा रहा है। इससे पंजाब के हेल्थ सिस्टम को डिजिटल और मॉडर्न जमाने से जोड़ने में आसानी होगी। मरीजों को तेज, ट्रांसपेरेंट और बिना किसी परेशानी के हेल्थ सर्विस मिलेंगी। यह सिस्टम पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में लागू किया जाएगा, जिससे यह पक्का हो सके कि हर पंजाबी को बेहतरीन हेल्थ सर्विस मिलें।
भगवंत मान सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब की भगवंत मान इससे पहले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री सेहत योजना को शुरू कर चुकी है। आप सरकार की इन हेल्थ योजनाओं के दम पर लोगों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। इस सरकारी योजना के जरिए लोग पंजाब के किसी भी अस्पताल में अपना उपचार करवा सकते हैं।
इसके अलावा पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं, जो मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे इलाज, दवाइयां और बुनियादी जांच प्रदान करते हैं। जानकारी के मुताबिक, अभी प्रदेश में 881 से अधिक क्लीनिक चल रहे हैं और 200 और जल्द ही खोले जाएंगे।
