Parineeti Chopra: न जाने कितनी दफा परिणीति चोपड़ा की Pregnancy की अफवाहें चर्चा में रही। इस सबके बीच अब एक्ट्रेस ने ऑफीशियली इस बात की जानकारी दे दी है कि वह मां बनने वाली है और राघव चड्ढा के साथ Parineeti Chopra बहुत जल्द अपनी नई दुनिया की शुरुआत करने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी जब उन्होंने दी तब न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स से भी बधाईयों का तांता लग गया है और यूजर्स नए मेहमान का स्वागत में कमेंट कर रहे हैं। सोनम कपूर से लेकर भारती सिंह अनन्या पांडे तक कपल को बधाई देती हुई नजर आई।
खास पोस्ट के साथ परिणीति चोपड़ा ने Raghav Chadha के साथ दी खुशखबरी
Parineeti Chopra ने राघव चड्ढा के साथ एक क्यूट पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है जहां उन्होंने लिखा, “हमारा छोटा सा यूनिवर्स अपने रास्ते पर… अत्यंत धन्य।” इस दौरान पहली तस्वीर में वह एक 1+1= 3 और बच्चे के छोटे पांव के निशान शेयर करती हुई दिखी तो दूसरी तस्वीर में Raghav Chadha के हाथ में हाथ डाले हुए वह वॉक करती हुई दिख रही है। कहने में कोई शक नहीं है कि परिणीति चोपड़ा का यह प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट काफी खास है।
Parineeti Chopra को सितारों ने दी बधाई
गौरतलब है कि पोस्ट पर सोनम कपूर से लेकर भारती सिंह अनन्य पांडे, टीना दत्ता तक ने कमेंट कर प्यार लुटाया है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद से एक्ट्रेस की Pregnancy को लेकर लगातार अफवाहें उड़ती रही हैं जिसका जवाब देने में वह पीछे नहीं रही थी।
प्रेगनेंसी की अफवाहों पर मुखर हुई थी परिणीति चोपड़ा
बीते साल जब Parineeti Chopra को पोल्का डॉट ड्रेस में अमर सिंह चमकीला फिल्म के दौरान स्पॉट किया गया था तब उनकी Pregnancy को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जवाब दिया , “काफ्तान ड्रेस पहनो तो प्रेग्नेंट ओवर साइज शर्ट पहनो तो प्रेग्नेंट कंफर्टेबल इंडियन कुर्ता पहनो तो प्रेग्नेंट।” ऐसे में उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं है।
शादी के 2 साल बाद Raghav Chadha के साथ परिणीति चोपड़ा एक नई दुनिया की शुरुआत करने वाली हैं और उन्होंने खुद फैंस को खुशखबरी दी है जिसका इशारों में खुलासा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में आप नेता ने किया था।