Parineeti Chopra: हाल ही में परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा के साथ अपने बेटे का स्वागत इस दुनिया में की है लेकिन इस सब के बावजूद उनके सिर से प्रेगनेंसी का बुखार अभी तक नहीं उतरा है। मूड स्विंग की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को दी है। दरअसल एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी दिल की बात फैंस तक पहुंचाती हुई नजर आई जो वाकई काफी मजेदार है। हर न्यू मॉम या महिलाओं के लिए है जो इस फेज को देख चुकी है। इतना ही नहीं परिणीति चोपड़ा ने बताया कि कैसे उनका मूड स्विंग हो रहा है।
प्रेग्नेंसी फेज को भूल नहीं पा रही Parineeti Chopra
दरअसल आमिर खान के ‘अंदाज अपना अपना’ के एक मीम क्लिप को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा अपनी फिलिंग्स का इजहार करती हुई नजर आई। जहां इस क्लिप में आमिर खान पहले जोर-जोर से हंसते हैं और फिर रोने लगते हैं और अंत में कहा जाता है खत्म टाटा बाय बाय। इसमें लिखा गया है, “जब एहसास हुआ कि अब मैं पूरी तरह से मम्मी बन चुकी हूं और सिर्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं।”
मां बनने के बाद बदल गई है परिणीति चोपड़ा की जिंदगी
परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट को देखकर इतना तो तय है की मां बनने के बाद एक्ट्रेस का काफी मूड स्विंग हो रहा है और वह इस बात को यकीन नहीं पर पा रही है। जाहिर तौर पर प्रेगनेंसी फेज को एक्ट्रेस ने खूब इंजॉय किया है। बीते दिन राघव चड्ढा ने इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई जहां कपल ने अपने प्रेगनेंसी फोटोशूट शेयर कर लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है परिणीति चोपड़ा
गौरतलब है कि कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2023 में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। कई दफा उन्हें डेटिंग के दौरान एक दूसरे के साथ स्पॉट किया गया था। धूमधाम से शादी के बाद 2025 अगस्त में कपल ने प्रेगनेंसी की घोषणा की। 19 अक्टूबर 2025 को परिणीति चोपड़ा एक बेटे की मां बन चुकी है।
