Home मनोरंजन Pawan Kalyan खुद से 30 साल छोटी हसीना संग Ustaad Bhagat Singh...

Pawan Kalyan खुद से 30 साल छोटी हसीना संग Ustaad Bhagat Singh में जमाएंगे रंग, बर्थडे से पहले पोस्टर देख ही फैंस कहने लगे ब्लॉकबस्टर

Pawan Kalyan: उस्ताद भगत सिंह में दो हसीनाओं के साथ पवन कल्याण नजर आने वाले हैं और फैंस के लिए यह काफी खास है क्योंकि इसमें दो एक्ट्रेस का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। जन्मदिन से पहले क्या मिलने वाला है लोगों को स्पेशल सरप्राइज।

Pawan Kalyan
Photo Credit- Google Pawan Kalyan

Pawan Kalyan: हाल ही में हरि हर वीरा मल्लू फिल्म में नजर आए पवन कल्याण 2 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वही फैंस के लिए 2025 का उनका जन्मदिन खास है क्योंकि वह उस्ताद भगत सिंह फिल्म में बहुत जल्द धमाका करने वाले हैं। ऐसे में मेकर्स की तरफ से 2 सितंबर को बर्थडे से पहले एक जबरदस्त पोस्टर शेयर किया गया जिसमें अपने टशन अंदाज से Hari Hara Veera Mallu एक्टर ने लोगों का दिल जीत लिया है खास बात यह है इसमें वह दो खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं। 53 साल के Pawan Kalyan की जोड़ी Raashii Khanna के अलावा 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिखने वाली है। वहीं पोस्ट को देख फैंस इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

Ustaad Bhagat Singh के न्यू पोस्टर ने मचाई पवन कल्याण के फैंस के दिल में हलचल

दरअसल उस्ताद भगत सिंह में राशि खन्ना के अलावा 24 साल की Sreeleela भी दिखाई देने वाली है। Pawan Kalyan के जन्मदिन के मौके पर स्पेशल सरप्राइज मिलने वाला है जहां कहा गया, “कल शाम 4:45 बजे पूरा मील हमारे निर्देशक हरीश उस शख्स को पेश कर रहे हैं जिससे वह प्यार करते हैं वैसे ही जैसे हम सब उनसे प्यार करते हैं।” पावर स्टार पवन कल्याण उसके साथ ही श्रीलीला Raashii Khanna को टैग किया गया। पवन के फैंस के लिए Ustaad Bhagat Singh वाकई काफी खास होने वाला है इसके पोस्टर मात्र को देख यूजर्स इसे ब्लॉकबस्टर मान बैठे हैं।

Pawan Kalyan के क्रेजी फैंस ने उस्ताद भगत सिंह पोस्टर को देख लुटाने लगे प्यार

वहीं Hari Hara Veera Mallu एक्टर पवन कल्याण के फैंस के लिए यह देखना वाकई खास होने वाला है कि आखिर आज उन्हें क्या सरप्राइज दिया जाता है क्योंकि उनकी एक्टिंग के चाहने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं काफी खास नजर आई। एक यूजर ने कहा Pawan Kalyan की केमिस्ट्री राशि खन्ना और Sreeleela के साथ देखना दिलचस्प होने वाला है। एक ने कहा वॉव तो दूसरे ने कहा फायर पोस्टर। एक यूजर ने ब्लॉकबस्टर पोस्ट कहा तो एक ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया।

Exit mobile version