Home मनोरंजन Pawan Singh: ‘राइज एंड फॉल’ से निकलते ही पावर स्टार लेकर आए...

Pawan Singh: ‘राइज एंड फॉल’ से निकलते ही पावर स्टार लेकर आए बेहद शानदार देवी गीत, ‘चुनरिया लहरे माई के’ भोजपुरी सॉन्ग देख भक्ति में डूबे फैंस

Pawan Singh: टीआरपी किंग 'राइज एंड फॉल' से बाहर आते ही नवरात्रि के शुभ अवसर पर 'चुनरिया लहरे माई के' भोजपुरी सॉन्ग लेकर आए हैं। ये एक देवी गीत है। जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Pawan Singh
Pawan Singh: Picture Credit: Pawan Singh Official यूट्यूब

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अब टीआरपी किंग बन चुके हैं। वो जब ‘राइज एंड फॉल’ शो से बाहर आए थे तो उनके फैंस का दिल टूट गया था। उन्हें बेसब्री से इंतजार था कि, पवन सिंह अब क्या कुछ नया करेंगे। अपने इन्हीं चाहने वालों के लिए एक्टर और सिंगर नया देवी गीत लेकर आए हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर वो चांदनी सिंह के साथ पवन सिंह का नया ‘चुनरिया लहरे माई के’ भोजपुरी सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है।

‘राइज एंड फॉल’ से निकलते ही पवन सिंह लेकर आए देवी गीत

‘चुनरिया लहरे माई के’ देवी भोजपुरी सॉन्ग को Pawan Singh Official नाम के यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर को अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट:Pawan Singh Official

इस भोजपुरी सॉन्ग में पवन सिंह अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी चांदनी सिंह के साथ हैं। वो देवी मईया की भक्ति में लीन हैं। दुर्गा मां की प्रतिमा लिए पवन सिंह पूजा कर रहे हैं। इस दौरान वो मां की सेवा भी कर रहे हैं। ये देवी गीत दिल को छू लेने वाला है । पावर स्टार की एक्टिंग और आवाज फैंस के दिल को छू रही है। टीआरपी किंग की सेवा से प्रसन्न होकर अंत में देवी मां उन्हें दर्शन देती हैं और आशीर्वाद देती हैं।

‘चुनरिया लहरे माई के’ भोजपुरी सॉन्ग देख भक्ति में लीन हुए फैंस

पवन सिंह का ये नया भोजपुरी सॉन्ग जैसे ही रिलीज हुआ इस पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। खबर लिखे जाने तक 52 हजार लोगों के लाइक आ चुके हैं। वहीं, 11 हजार से ज्यादा फैंस के कमेंट हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब हुआ न दुर्गा पूजा सफल।’ दूसरा लिखता है, ‘पवन सिंह जी के बिना नवरात्रि अधुरा लग रहा था इसका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा ।’ ‘तीसरा लिखता है, ‘रोंगटे खड़े हो जा रहे है भईया।’ इस देवी गीत को फैंस का भर-भरकर प्यार मिल रहा है।

Exit mobile version