Home मनोरंजन Pawan Singh: ‘राइज एंड फॉल’ शो में पावर स्टार के जिस...

Pawan Singh: ‘राइज एंड फॉल’ शो में पावर स्टार के जिस गाने पर झूमकर नाची थी धनश्री वर्मा, उस भोजपुरी सॉन्ग के व्यूज से हिल चुका है यूट्यूब

Pawan Singh: 'राइज एंड फॉल' शो में अपनी पावर का जादू चला चुके पावर स्टार के एक भोजपुरी सॉन्ग पर जमकर घरवाले नाचे थे। इस गाने के बोल 'राजाजी के दिलवा' हैं। ये यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Pawan Singh
Pawan Singh: Picture Credit: Google

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अब टीआरपी किंग बन चुके हैं। खबरों की मानें तो वो अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ को अपनी मर्जी से छोड़ चुके हैं। लेकिन उनका एक गाना इस शो में जमकर बजा है। ‘राजाजी के दिलवा’ भोजपुरी सॉन्ग जब अशनीर ग्रोवर के शो में बजा तो घरवाले झूमकर नाचे हैं। उनकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। लेकिन इस गाने का ऑरिजन वीडियो भी तहलका मचा चुका है। साल 2023 में आए इस भोजपुरी सॉन्ग की पॉपुलेरिटी का ये आलम है कि, इस पर 271 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

Pawan Singh के ‘राजाजी के दिलवा’ ने ‘राइज एंड फॉल’ में मचाई धूम

‘राजाजी के दिलवा’ भोजपुरी सॉन्ग में टीआरपी किंग पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी हैं। ये गाना एक परिवार फंक्शन दिखाता है।

वीडियो देखें

वीडियो क्रेडिट: DRS Music

जिसमें पवन सिंह की ऑन स्क्रीन पत्नी उनसे नाराज हो जाती हैं और वो उन्हें मनाते हुए दिख रहे हैं। गाने में दोनों के बीच नोकझोंक के साथ प्यार भी दिख रहा है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने का लिरिक्स और म्यूजिक यूजर्स के सीधे दिल पर वार कर रहा है। यही वजह है कि, क्वीन शालिनी के साथ उनकी जोड़ी यूजर्स को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में पवन सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। ‘राजाजी के दिलवा’ भोजपुरी सॉन्ग जब ‘राइज एंड फॉल’ में बजा तो धनश्री वर्मा सहित तमाम घरवाले झूमकर नाचे थे।

‘राजाजी के दिलवा’ भोजपुरी सॉन्ग पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

पवन सिंह और क्वीन शालिनी का ‘राजाजी के दिलवा’ भोजपुरी सॉन्ग DRS Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस पर 271 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। करोड़ों लोगों का प्यार पावर स्टार पवन सिंह को मिल रहा है। इस गाने को 14 लाख लोगों ने लाइक किया है। इसक साथ ही हजारों लोगों के कमेंट भी आ चुके हैं। पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज में गाया हुआ ये गाना फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा।

Exit mobile version