Sunday, January 19, 2025
Homeमनोरंजनबर्थ डे पर Pawan Singh का YouTube पर दिखा पावर, चंद मिनटों...

बर्थ डे पर Pawan Singh का YouTube पर दिखा पावर, चंद मिनटों में ‘आरा के ओठलाली’ Bhojpuri Song कर रहा ट्रेंड

Date:

Related stories

Pawan Singh: 5 जनवरी का पावर स्टार के फैंस को एक्टर के नए Bhojpuri Song का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि पवन सिंह हर साल अपने Birth Day पर गाना लेकर आते हैं. इस बार भी उन्होंने ‘आरा के ओठलाली’ भोजपुरी सॉन्ग की अपने फैंस को ट्रीट दी है. ये गाना जैसे ही रिलीज हुआ वैसे ही कुछ ही मिनट के अंदर YouTube पर ट्रेंड करने लगा. खबर लिखे जाने तक ये गाना 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में एक्टर के साथ Sonam Malik हैं. ये भोजपुरी सॉन्ग काफी रोमांटिक है.

Birth Day पर Pawan Singh लेकर आए Sonam Malik के साथ ‘आरा के ओठलाली’ Bhojpuri Song

‘आरा के ओठलाली’ भोजपुरी सॉन्ग को एक मेले की थीम पर बनाया गया है. जिसमें Pawan Singh का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

Watch Video

Video Credit Saregama Hum Bhojpuri

सोनम मलिक के साथ एक्टर की प्यार भरी केमिस्ट्री छा गई है. ये Bhojpuri Song फैंस के दिल और दिमाग पर छा गया है. गाने में एक्शन के साथ रोमांस का भी तड़का लगाया गया है. पवन सिंह खूबसूरत एक्ट्रेस Sonam Malik की अदाओं पर अपना दिल हार बैठे हैं. ये एक रोमांस से भरा हुआ गाना है. जिसके बोल और म्यूजिक ने लोगों का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि, ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. ये भोजपुरी सॉन्ग वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग YouTube पर कर रहा ट्रेंड

पवन सिंह और सोनम मलिक के बेहद रोमांटिक ‘आरा के ओठलाली’ Bhojpuri Song को Saregama Hum Bhojpuri नाम के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया है. इस भोजपुरी सॉन्ग पर कुछ ही मिनटों में 4 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. पावर स्टार के गाने पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 1.2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, 28000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. फैंस जमकर Pawan Singh को Birth Day की बधाई दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक ये गाना यूट्यूब पर 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories