Prabhas: प्रभास की फिल्म द राजा साब का इंतजार लोग 2024 से कर रहे हैं लेकिन इस तक के बीच फिल्म 2026 में रिलीज होगी। यूजर्स इसके लिए एकदम तैयार बैठे हैं। प्रभास भी अपने फैंस को तोहफा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वही इस सब के बीच द राजा साब का पहला गाना जारी किया गया। रिबेल साब में प्रभास का डांस चर्चा में आ गया है लेकिन गाने में ऐसा क्या कर गए एक्टर जिसकी वजह से फैंस निराश हो गए हैं। उनके डांस पर सवाल खड़े करते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं रेडिट यूजर ने आखिर क्या सवाल उठाए जो चर्चा में है।
रिबेल साब सॉन्ग को देख प्रभास के लिए रेडिट यूज़र ने क्या कहा
जहां तक प्रभास के रिबेल साब सॉन्ग को सुन कर रेडिट पर यूज़र ने लिखा, “राजासाब का पहला गाना – काश वो सच में डांस करते, कॉस्ट्यूम नहींगाना साफ़ तौर पर कुछ खास नहीं था। कम से कम मुझे लगा कि प्रभास कुछ अच्छे डांस मूव्स करेंगे। लेकिन ऐसा लगा कि वे बहुत ज़्यादा होश में थे कि उन्हें डांस नहीं करवा पाए और उन्हें इतने आसान स्टेप्स दिए कि मुझे लगा कि उन्हें कोई चोट लगी है। और हमेशा की तरह, थमन और उनकी मिक्सिंग ने गाने के लिरिक्स को बिल्कुल धमाका कर दिया और इसे बीच का गाना बना दिया। काफ़ी कुछ खास नहीं था। लेकिन मुझे उम्मीद है कि थिएटर वाला वर्जन अच्छा होगा।”
डांस को छोड़ Prabhas के फैंस ने की इसकी तारीफ
Credit- Tseries
रेडिट यूजर के इस पोस्ट से इतना तो साफ है कि प्रभास का डांस उन्हें उस कदर पसंद नहीं आई है और उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि मेकर्स ने कॉस्ट्यूम, लिरिक्स और म्यूजिक में कमाल किया और यूजर्स के बीच या चर्चा में है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बुमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं।
कई दफा टलने के बाद यह आखिरकार 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है। रिबेल साब सॉन्ग की बात करें तो थामन की म्यूजिक का कमाल एक बार फिर देखने को मिला है जो तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है।
