Home मनोरंजन ‘क्या मैं प्रियजनों को छोड़ने के लिए…’ केरल कांग्रेस संग जारी विवाद...

‘क्या मैं प्रियजनों को छोड़ने के लिए…’ केरल कांग्रेस संग जारी विवाद के बीच महाकुंभ 2025 पहुंची Preity Zinta, जानिए क्यों हुई इमोशनल

Preity Zinta: केरल कांग्रेस के साथ जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर प्रीति जिंटा ने कहीं दिल की बात, आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने और क्यों चर्चा में आ गई एक्ट्रेस।

Preity Zinta
Photo Credit- Screen Grab From x Preity Zinta

Preity Zinta: केरल कांग्रेस संग जड़ी कंट्रोवर्सी के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है। वहीं इस सबके बीच Maha Kumbh 2025 में पहुंची Preity Zinta खुद को इमोशनल महसूस करती दिखी। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर उन्होंने अपनी दिल की बात की है। आइए जानते हैं आखिर क्यों है यह पोस्ट चर्चा में और ऐसा क्या कह गई प्रीति जिंटा। एक लंबे चौड़े पोस्ट के साथ वह अपने दिल का हाल बयां करती हुई नजर आई जो निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए खास है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

Maha Kumbh 2025 को लेकर Preity Zinta ने बयां किया हाल ए दिल

प्रीति जिंटा ने पोस्ट के साथ कैपश्न में लिखा, “कुंभ मेले में यह मेरा तीसरा मौका था और यह जादू दिल को छू लेने वाला और थोड़ा दुखद था। जादू इसलिए क्योंकि मैं चाहे जितनी भी कोशिश कर लूं मैं यह नहीं बता सकती कि मुझे कैसा महसूस हुआ। दिल को छूने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी और यह उनके लिए दुनिया से बढ़कर था और दुखद इसलिए क्योंकि मैं जीवन और मृत्यु के विभिन्न चक्र से मुक्त होना चाहती थी लेकिन मुझे जीवन और आसक्ति के द्वंद्व का एहसास हुआ।”

Maha Kumbh 2025 जाकर अध्यात्म और फैमिली को लेकर प्रीति जिंटा गहरी सोच में डूबी आई नजर

प्रीति जिंटा ने महाकुंभ 2025 में पहुंचने के बाद आगे लिखा, “क्या मैं अपने परिवार और अपने बच्चों और प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं। नहीं मैं तैयार नहीं हूं। यह बहुत ही भावुक करने वाला होता है। आखिरकार आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होगी। मैं इसी धारणा के साथ वापस आई कि हम आध्यात्मिक अनुभव वाले मनुष्य नहीं हैं बल्कि आध्यात्मिक प्राणी है जो मानवीय अनुभव कर रहे हैं। इसके आगे मुझे नहीं पता लेकिन मुझे विश्वास है मेरी जिज्ञासा निश्चित तौर पर उन सभी उत्तरों की ओर मार्ग प्रशस्त करेगी जिनकी मुझे तलाश है।”

Preity Zinta अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई थी क्योंकि केरल कांग्रेस की तरफ से यह आरोप लगाया गया कि प्रीति जिंटा का सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी इस्तेमाल कर रही है। इसके बदले एक्ट्रेस का लोन माफ हुआ है। वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा भी फूट पड़ा।

Exit mobile version