Home मनोरंजन Priya Sachdev: Karishma Kapoor संग 30000 करोड़ की जालसाजी विवाद के बीच...

Priya Sachdev: Karishma Kapoor संग 30000 करोड़ की जालसाजी विवाद के बीच दिखीं Sunjay Kapur की पत्नी, हाई लेवल मीटिंग से झलकियां वायरल

Priya Sachdev: 30000 करोड़ की संपत्ति विवाद के बीच संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव पहली बार नजर आई है तो वहीं एक बार फिर से करिश्मा कपूर के साथ उनका विवाद सुर्खियां में है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Priya Sachdev
Photo Credit- Google Priya Sachdev

Priya Sachdev: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद उनके परिवार की लड़ाई खुलकर सामने आ रही है। जहां बीते दिन दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा Karishma Kapoor के बच्चों ने खटखटाया है और अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर पिता के जायदाद के साथ जालसाजी करने का आरोप लगाया है। वहीं इस सब के बीच पहली दफा Sunjay Kapur की एक्स वाइफ Priya Sachdev को स्पॉट किया गया और सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही है। जहां ACMA इवेंट में वह शिरकत करती हुई नजर आई है वहीं उनकी झलकियां देखने के बाद यह विवाद सुर्खियों में है।

हाई लेवल मीटिंग में दिल्ली में दिखी संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव

Automotive Component Manufacturers Association of India (ACMA) Annual Convention में शामिल होने वाली Priya Sachdev की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। इस दौरान Sunjay Kapur की पत्नी लाइट पिंक कलर सलवार सूट में नजर आ रही है जिसे उन्होंने व्हाइट चश्मे के साथ स्टाइल किया है। हाई लेवल मीटिंग के दौरान तस्वीरें सुर्खियों में है जिसे देखने के बाद साफ जाहिर है कि वह अपने पति की विरासत को हर संभव संभाल रही है।

संजय कपूर की पत्नी Priya Sachdev और करिश्मा कपूर में कानूनी जंग

गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन इस खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी में मचा दी थी कि Karishma Kapoor और प्रिया सचदेव के बीच Sunjay Kapur की 30000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान Priya Sachdev के वकील ने करिश्मा कपूर पर आरोप लगाया कि “संजय कपूर के जीवित रहने पर 15 साल तक करिश्मा उनकी जिंदगी में नहीं रही और मौत के बाद फिर से सामने आ गई है।” एक्ट्रेस को कहा गया कि उनके पति उन्हें कई साल पहले छोड़ गए थे।

Karishma Kapoor के बच्चे समायरा और कियान द्वारा प्रिया सचदेव पर वसीयत में जालसाजी का आरोप लगाया गया है जिसकी वजह से लगातार विवाद देखा जा रहा है। वहीं अब फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस के बाद एक बार फिर Priya Sachdev चर्चा में आ गई है।

Exit mobile version