Home मनोरंजन Sunjay Kapur की वाइफ Priya Sachdev को Reddit यूजर ने कहा ‘घर...

Sunjay Kapur की वाइफ Priya Sachdev को Reddit यूजर ने कहा ‘घर तोड़ने वाली चालाक औरत’, क्या खतरे में है Karishma Kapoor के बच्चों की विरासत

Sunjay Kapur: संजय कपूर की मौत को अभी एक महीने ही हुए हैं और उनके परिवार में आपसी कलह की शुरुआत होने की खबरें आ रही है। प्रिया सचदेव के नाम बदलने के बाद रेडिट यूज़र ने उन्हें घर तोड़ने वाली औरत कहा है। आइए जानते हैं क्यों करिश्मा कपूर के बच्चों की हो रही है बात।

Photo Credit- Google Sunjay Kapur

Sunjay Kapur: दिग्गज बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की मौत के बाद परिवार में आपसी कलह की शुरुआत हो गई है। पैसे और बिजनेस को लेकर एक तरफ प्रिया सचदेव अपना दावा ठोक रही है तो दूसरी तरफ Sunjay Kapur की मां ने भी बड़ा आरोप लगाती हुई नजर आई। Karishma Kapoor भी 30000 करोड़ की प्रॉपर्टी में से अपना हिस्सा मांग रही है। हालांकि इसे लेकर उनकी टीम की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। इस सबके बीच रेडिट यूज़र ने Priya Sachdev और उनकी बेटी के अचानक सरनेम बदलने को लेकर घर तोड़ने वाली औरत कहते हुए दिखे हैं।

Sunjay Kapur मामले में प्रिया सचदेव को लेकर रेडिट यूजर ने लगाया ये इल्जाम

दरअसल रेडिट यूजर ने एक पोस्ट में लिखा, “प्रिया सचदेव और उनकी बेटी ने अचानक अपना सरनेम बदल दिया। नाटक चल रहा है। Priya Sachdev की बेटी जिसका नाम पिछले महीने तक इंस्टाग्राम पर सफीरा चटवाल था अब वह अचानक अपना सरनेम चटवाल हटा दिया है। प्रिया प्रिया सचदेव कपूर से प्रिय संजय कपूर हो गई। यह घर तोड़ने वाली बहुत चालाक है। करिश्मा के तलाक से पहले ही अपनी बेटी के साथ संजय के घर में रहने लगी। मुझे लगता है कि करिश्मा के बच्चों की विरासत खतरे में है। इस महिला के पास पहले ही कंपनी के CEO हैं यहां तक की कुछ बोर्ड सदस्य भी।”

Karishma Kapoor को एक्स हस्बैंड के विरासत से मिलेगा हिस्सा

दरअसल बीते दिन करिश्मा कपूर को लेकर यह खबर आई कि उन्होंने 30000 करोड़ की Sunjay Kapur की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांगा है लेकिन इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ संजय कपूर की मां ने कहा कि वह सोना ग्रुप में मैजोरिटी स्टेक होल्ड करती है। उन्होंने अपना अधिकार किसी को नहीं दिया है जबकि उनके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Priya Sachdev ने संजय कपूर के विजन को बनाया अपना

वहीं प्रिया सचदेव ने दिया नाम बदलने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो पर प्रिया Sunjay Kapur ही नहीं लिखा बल्कि एक मां, एंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोना कॉमस्टार, Aureus Investment की डायरेक्टर संजय कपूर के विजन को आगे बढ़ते हुए लिखा है। ऐसे में इतना तो साफ है कि संजय के बिजनेस पर वह अपना अधिकार देख रही है लेकिन रेडिट यूजर के पोस्ट पर लोगों के शॉकिंग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version