Home मनोरंजन कलयुग! क्या वाकई Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya को कर बैठी Kiss?...

कलयुग! क्या वाकई Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya को कर बैठी Kiss? Bigg Boss फेम के Video को देख यूजर्स कर रहे रिएक्ट

Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya: ईशा मालवीय और प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि दोनों खुलेआम पार्टी के बीच एक दूसरे को किस करती नजर आई है। वहीं लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

0
Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya
Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya (Credit- Instagram)

Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya: रवि दुबे और सरगुन मेहता फिलहाल Dreamiyata Dramaa को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और इसमें उनका साथ बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट दे रहे हैं। वहीं सबके बीच हाल ही में इसकी पार्टी के दौरान कई चेहरों को देखा गया और इन्हीं में से ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) मौजूद रही। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।खास बात यह है कि इस दौरान रवि दुबे और सरगुन मेहता भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने फिलहाल खलबली दी है और इसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि प्रियंका और ईशा डांस के बीच किस करती दिखी है।

Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya का यह वीडियो कैमरे में है कैद

Viral Bhayani इंस्टाग्राम चैनल से जारी वीडियो की बात करें तो ईशा मालवीय रेड ऑफ शोल्डर स्टाइलिश ड्रेस में ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है और टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही है। वहीं इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। डीजे के गाने पर दोनों डांस करती हुई नजर आ रही है लेकिन अचानक प्रियंका ईशा को अपनी तरफ खींचती है और यह मोमेंट कमरे में कैप्चर हो गया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि दोनों ने किस कर लिया है।

Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya के इस Video को देख चौंधियाई नजरें

प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय के @HasnaZaruriHai x चैनल से वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह क्या देख लिया भाई।” इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी-अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, “दीदी कितनी बेशरम है।” एक यूजर ने कहा, “बजाती रहो सबकी।” तो एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा, “चालू डांस में किस कर लिया।” एक यूजर ने कहा कलयुग तो एक ने लिखा, “ये हंसी वादियां यह खुला आसमान।” एक यूजर ने कहा वाह ये जमाना। वीडियो को फिलहाल 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Priyanka Chahar Choudhary Isha Malviya इस ड्रामे में आएंगी नजर

जहां तक बात करें ईशा मालवीय और प्रियंका चाहर चौधरी की तो सरगुन मेहता के Dreamiyata Dramaa पर ‘लवली लोला’ ड्रामा में ईशा मालवीय गौहर खान के साथ नजर आने वाली है। वहीं प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता के साथ ‘तेरे हो जाएं हम’ में दिखेंगी। प्रियंका और ईशा मालवीय दोनों ‘उदारियां’ सीरियल में एक साथ नजर आ चुकी हैं। सीरियल में दोनों के बीच खटास की खबरें भी आई थी लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ है कि अब उनके बीच कोई अनबन नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version