Home मनोरंजन Priyanka Chopra और निक जोनस का बेमिसाल इश्क! ‘वाराणसी’ को जीजू ने...

Priyanka Chopra और निक जोनस का बेमिसाल इश्क! ‘वाराणसी’ को जीजू ने कहा अद्भुत तो बीवी के हेयरस्टाइल पर हारे दिल, सरेआम हुए रोमांटिक तो क्या बोली देसी गर्ल

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा को लेकर निक जोनस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्यार लुटाया है और लव बर्ड्स के प्यार का इजहार चर्चा में है। आइए देखते हैं पूरी डिटेल्स क्या है जिसने लोगों का दिल जीता है।

Photo Credit- Google Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस को दीवाना बना देती है लेकिन वाराणसी इवेंट से अपने लुक से पति को एक बार फिर घायल बना गई। दरअसल निक जोनस पर देसी गर्ल का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है और यही वजह है कि एक के बाद एक पोस्ट के जरिए वह अपनी फिलिंग्स का इजहार करते हुए दिख रहे हैं। जहां सरेआम सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए रोमांटिक दिखे तो जवाब देने में देसी गर्ल भी पीछे नहीं रही है। आइए देखते हैं जीजू के किस मैसेज पर इमोशनल हुई प्रियंका चोपड़ा जो चर्चा में है।

Priyanka Chopra के लिए निक जोनस ने जाहिर किया जज्बात

दरअसल निक जोनस प्रियंका चोपड़ा के वाराणसी लुक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए वॉव और ब्रेथटेकिंग बताते हुए नजर आए। इसके साथ ही उनके हेयर स्टाइल की खास फोटो लगाकर मेरी देसी गर्ल लिखकर प्यार लुटाया है जिसने लोगों का ध्यान खींचा। वहीं एक और पोस्ट में निक जोनस ने वाराणसी अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए टीम को बधाई देते हुए अद्भुत कहा है।

निक जोनस को मिस कर रही थी प्रियंका चोपड़ा

गौरतलब है कि वाराणसी इवेंट के लिए प्रियंका चोपड़ा जब तैयार हो रही थी तब उन्होंने अपने हेयर स्टाइल को बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। निक जोनस को मिस करती हुई दिखी थी। वहीं अब जब उनके पति ने प्रियंका चोपड़ा के लिए पोस्ट किया तो देसी गर्ल ने इसे शेयर करते हुए इमोशनल स्माइली के साथ रेड हार्ट शेयर करती हुई दिखी जो चर्चा में है।

वाराणसी इवेंट के लिए जहां प्रियंका चोपड़ा भारत में थी तो वही उनके पति अमेरिका में है और इस दौरान उनके साथ मौजूद नहीं थे लेकिन सोशल मीडिया पर हुए एक दूसरे पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी फिल्म की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दिखाई देने वाली है जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है जो 2027 में रिलीज होगी।

Exit mobile version