Home मनोरंजन Varanasi Movie Cast: रुद्र बने महेश बाबू को एसएस राजामौली की फिल्म...

Varanasi Movie Cast: रुद्र बने महेश बाबू को एसएस राजामौली की फिल्म से कितना होगा फायदा, नेगेटिव रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिली इतनी फीस

Varanasi Movie Cast: एसएसएमबी 29 से आखिरकार पर्दा उठ गया है और यह फिल्म वाराणसी के तौर पर रिलीज की जाएगी जिसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर महेश बाबू तक ने मोटी रकम वसूली है। आइए जानते हैं फिल्म के बजट से हटकर फीस क्या है।

Varanasi Movie Cast
Photo Credit- Google Varanasi Movie Cast

Varanasi Movie Cast: ग्लोब ट्रोटर से आखिरकार पर्दा उठ गया और एसएस राजामौली की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक वाराणसी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी गई है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 1000 करोड़ी इस फिल्म से लोगों को एक अलग ही उम्मीद है। यही वजह है कि मेकर्स इस पर दाव खेलते हुए नजर आ रहे हैं। महंगे बजट और ऐसे सितारे को फिल्म में लेना जिनका दर्शकों के बीच एक गजब हाइप है और यह वाराणसी मूवी कास्ट को स्पेशल बनाता हैं। निश्चित तौर पर एसएस राजामौली ने फिल्म में स्टार्स को चुन-चुन कर रखा है और इसके लिए उन्हें एक मोटी रकम मिली है।

Varanasi Movie Cast में महेश बाबू का दबदबा

रुद्र के किरदार में वाराणसी फिल्म में महेश बाबू नजर आने वाले हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए मुंह मांगी कीमत बटोर रहे हैं। वाराणसी मूवी कास्ट के फीस की बात करें तो महेश बाबू को 100 करोड रुपए के साथ प्रॉफिट शेयर भी दिया जाएगा।

प्रियंका चोपड़ा को वाराणसी के लिए मिले इतने पैसे

जहां तक बात करें वाराणसी मूवी कास्ट में प्रियंका चोपड़ा के किरदार की तो वह मंदाकिनी बनकर नजर आने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक नेगेटिव रोल में वह दिखाई देंगी और इस दौरान महेश बाबू से सामना करने वाली प्रियंका चोपड़ा को 30 करोड़ रुपये मिले हैं।

पृथ्वीराज सुकुमारन को कुम्भा बनने के लिए कितने मिले पैसे

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म में कुम्भा के किरदार में दिखाई देंगे जो विलेन बनकर फैंस का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। हालांकि उनकी फीस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन वह कुम्भा के किरदार में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है।

एसएस राजामौली की फीस जान लगेगा झटका

वाराणसी मूवी कास्ट से हटकर अगर निर्देशक एसएस राजामौली की बात करें तो 1000 करोड़ी फिल्म के लिए निर्देशक ने 200 करोड़ के साथ प्रॉफिट भी लेंगे।

भारती की सबसे बड़ी बिग बजट फिल्म वाराणसी बताई जा रही है जो 2027 में रिलीज होगी।

Exit mobile version