Home मनोरंजन SS Rajamouli ने ग्लोब ट्रॉटर इवेंट को लेकर लोगों को किया अलर्ट,...

SS Rajamouli ने ग्लोब ट्रॉटर इवेंट को लेकर लोगों को किया अलर्ट, प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के फैंस पब्लिक कार्यक्रम समझने की ना करें गलती

SS Rajamouli: एसएस राजामौली की ग्लोब ट्रॉटर को लेकर फैंस के बीच एक गजब जुनून है जिसमें प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू जैसे सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। ऐसे में 15 नवंबर को होने वाले इवेंट को लेकर निर्देशक ने पहले ही लोगों को खास सावधानी बरतने की अपील की है।

SS Rajamouli
Photo Credit- Google SS Rajamouli

SS Rajamouli: एसएस राजामौली की ग्लोब ट्रॉटर इवेंट को लेकर हर तरफ चर्चा है जो 15 नवंबर को हैदराबाद के आरएफसी में आयोजित होने वाली है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर महेश बाबू पृथ्वीराज सुकुमारन के फैंस की एक अलग ही दीवानगी इस फिल्म को लेकर नजर आ रही है क्योंकि भारत की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में यह देखी जा रही है। ऐसे में निश्चित तौर पर इवेंट को लेकर फैंस में गजब उत्सुकता है लेकिन बीते कुछ समय से इस तरह की इवेंट में भगदड़ की खबरों की वजह से एसएस राजामौली पहले ही सावधान हो गए हैं। ऐसे में एक वीडियो के जरिए फैंस से खास गुजारिश करते दिखे।

पब्लिक कार्यक्रम नहीं है प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू का ग्लोब ट्रॉटर इवेंट

वीडियो में राजामौली कहते हैं, “मुझे पता है कि आप सभी हमारे ‘ग्लोब ट्रॉटर’ कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपका सहयोग ज़रूरी है। इसे लेकर बढ़ती दीवानगी और सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना ज़रूरी है। सबसे पहली बात, यह कोई पब्लिक कार्यक्रम नहीं है। केवल पासधारकों को ही इसमें शामिल होने की अनुमति होगी। मैंने कुछ वीडियो देखे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह एक पब्लिक कार्यक्रम है उन पर विश्वास न करें। केवल वे ही आ सकते हैं जिनके पास प्रवेश की अनुमति है।”

SS Rajamouli ने की पुलिस के साथ सहयोग की अपील

निर्देशक ने साफ कहा है कि 15 तारीख को, विजयवाड़ा राजमार्ग पर रामोजी फिल्म सिटी का मुख्य द्वार बंद रहेगा। वीडियो को शेयर कर एसएस राजामौली ने ग्लोब ट्रॉटर को लेकर कहा, “15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में आप सभी से मिलकर बहुत खुशी होने वाली है कार्यक्रम के दिन आरएफसी का मुख्य द्वार बंद रहेगा अपने प्रवेश पास पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। सभी के लिए परेशानी मुक्त सुरक्षित और सुखद अनुभव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें।” 15 नवंबर का इंतजार रहने वाला है क्योंकि इसे लेकर लगातार बज बरकरार है।

हाई बजट फिल्म की क्यों है चौतरफा चर्चा

महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की एसएसएमबी 29 जिसे अब कथित तौर पर ग्लोबल ट्रॉटर का नाम दिया गया है। कथित तौर पर एसएस राजामौली की इस फिल् का बजट 116 मिलियन से 135 मिलियन बताया जा रहा है जो भारतीय करेंसी में 1000 करोड़ से ज्यादा की है। इस हाई बजट फिल्म से प्रियंका चोपड़ा लंबे समय के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही है। ऐसे में 15 नवंबर को होने वाले इवेंट को लेकर एसएस राजामौली ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस इवेंट में पुलिस के साथ लोगों को कॉर्पोरेट करने की जरूरत है।

Exit mobile version