Home मनोरंजन Priyanka Chopra की भाभी का हल्दी लगते ही हुआ बुरा हाल, अगर...

Priyanka Chopra की भाभी का हल्दी लगते ही हुआ बुरा हाल, अगर अनचाहे रिएक्शन से बचना है तो फटाफट जानें एक्सपर्ट की राय

Priyanka Chopra : प्रियका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हालहि में नीलम उपाध्याय से हुई है। इस बीच एक्ट्रेस की भाभी ने हल्दीके साइड इफेक्ट से जुड़े वीडियो को पोस्ट किया है। इस तरह की प्रोब्लम पर डॉक्टर क्या कहते हैं? इस आर्टिकल में जानते हैं।

0
Priyanka Chopra
Picture Credit: Google Priyanka Chopra

Priyanka Chopra : इंटरनेशन स्टार बन चुकी प्रियका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी कन्नड़ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हुई है। ये ग्रैंड वेडिंग मुम्बई में हुई थी। शादी सही से संपन्न होने के बाद प्रियंका चोपड़ा की भाभी का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने शरीर पर हुए दानों और खुजली को दिखा रही है। इसके साथ ही पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि, ये Haldi Ceremony के हल्दी का साइड इफेक्ट हैं। अगर आपकी भी शादी होने वाली है या फिर हल्दी का इस्तेमाल आप चेहरे – स्किन पर करते हैं तो इसके दुष्प्रभावों को जान लीजिए। आज से पहले आपने Haldi Benefits के बारे में सुना होगा अब Haldi Side Effects भी जान लीजिए। इसकी जानकारी खुद डॉक्टर्स ने दी है।

Haldi Side Effects पर क्या कहते हैं डॉक्टर?

आपको बता दें, हर जिंदगी नाम HerZindagi नाम की वेबसाइट पर ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी का एक बयान छपा है, जिसमें वह बता रही हैं कि, “हल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरी हुई है। यह एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी भी होती है। मगर इसका प्रयोग त्‍वचा पर डायरेक्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे जलन, खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है।”

डॉक्टर का कहना है कि, जब भी चेहरे और शरीर पर हल्दी का इस्तेमाल करें तो इसे डायरेक्ट ना लगाकर इसमें एलोवेरा, आटे या फिर दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगों की स्किन सेंस्टिव होती है, उन्हें इससे दूर ही रहना चाहिए। अगर इस तरह की त्वचा वाले लोग ऐसा करते हैं तो उनको खुजली, रेडनेस के साथ चक्कतों की समस्या हो सकती है। एक्ट्रेस Priyanka Chopra की भाभी जैसी स्थिति आपके साथ भी पैदा ना हो इसलिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Priyanka Chopra की भाभी का हल्दी ने किया हाल बेहाल

आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा की भाभी के पोस्ट को pinkvilla ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

इस वीडियो में Neelam Upadhyaya अपने गर्दन के नीचे का हिस्सा दिखा रही है। जिसमें काफी रेडनेस के साथ दाने दिख रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘ये हल्दी का साइड इफेक्ट हैं’। ये दिखने में ये काफी खतरनाक लग रहा है। अगर आप भी चाहते हैं कि, इस तरह की परेशानी में ना पड़ें तो सेंसटिव स्कीन पर डायरेक्ट अप्लाई करने से बचें।

Exit mobile version