Home मनोरंजन इस K-pop सेंसेशन के साथ Priyanka Chopra ने विदेशी इवेंट में लगाया...

इस K-pop सेंसेशन के साथ Priyanka Chopra ने विदेशी इवेंट में लगाया चार चांद! ग्लैमर और फैशन में एक-दूसरे पर पड़ी भारी

Priyanka Chopra: के पॉप सेंसेशन के साथ Priyanka Chopra धमाल मचाती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम झलकियां देखने के बाद यूजर्स दीवाने हो रहे हैं। आइए देखते हैं क्या है।

0
Priyanka Chopra
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन से हर बार लोगों को इंप्रेस करते हैं और यह सच है कि उनकी दीवानगी दुनिया भर में फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता है। हालांकि इस सब के बीच के पॉप सेंसेशन के साथ Priyanka Chopra पोज देती हुई नजर आई और सोशल मीडिया पर उनकी तमाम झलकियां चर्चा में है। कहने में कोई शक नहीं है कि दोनों का स्टाइल और ग्लैमर एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है। जी हां ,हम बात कर रहे हैं कि के पॉप आइकन Lisa की जिनके साथ प्रियंका चोपड़ा ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आई।

Lisa के साथ Priyanka Chopra की बॉन्डिंग देख थाम लेंगे दिल

प्रियंका चोपड़ा के इस अपीयरेंस की बात करें तो वह लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड Bulgari के इवेंट के लिए इटली पहुंची थी जहां उनकी मुलाकात के पॉप सेंसेशन Lisa से होती है। सोशल मीडिया पर फोटोज चर्चा में है जिसमें दोनों का स्टाइल एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है। उनके बीच की बॉन्डिंग और उनकी तमाम तस्वीर इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि वे दोनों किस कदर एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रही थी। हालांकि लुक के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आई है।

प्रियंका चोपड़ा और Lisa के फैशन में क्या रहा खास

Priyanka Chopra के स्टाइल की बात करें तो उन्होंने आइवरी कलर की गाउन से अपने स्टाइल में एक जबरदस्त टच देती दिखी है। दूसरी तरफ लिसा व्हाइट एंड येलो स्टाइलिश गाउन को फ्लॉन्ट करती नजर आई। दोनों का स्टाइल ही एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आया और फैंस के बीच से उनका खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर मिनिमल मेकअप और सिंपल स्टाइल में रॉयल टच देती हुई देखी तो जिस चीज में लोगों का ध्यान खींचा वह है उनके गले में Bulgari ज्वेलरी जिसे वह कॉन्फिडेंट फ्लॉन्ट करती दिखी।

Exit mobile version