Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'ग्लोबल जाना भारत के लिए…' WAVES Summit 2025 के लिए PM Modi...

‘ग्लोबल जाना भारत के लिए…’ WAVES Summit 2025 के लिए PM Modi से Priyanka Chopra ने कही ये बात! हॉलीवुड जर्नी को लेकर भी हुई मुखर

Date:

Related stories

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा वह नाम जो अक्सर सामाजिक मुद्दे हो या फिर देश के मुद्दे हर चीज पर अपना बयान रखना बखूबी जानती है। ऐसे में इंस्टाग्राम पर हाल ही में उन्होंने 1 मई से 4 मई तक मुंबई में होने वाले विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन यानी WAVES 2025 को ऐतिहासिक बताती हुई नजर आई। इस दौरान उन्होंने भारत के PM Narendra Modi को भी खास शुक्रिया अदा करती हुई दिखी। इस दौरान अपनी हॉलीवुड जर्नी को लेकर कहा कि वह ग्लोबल इसलिए आई क्योंकि वह भारत के टैलेंट को दिखाना चाहती थी। आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है Priyanka Chopra ने।

Priyanka Chopra ने भारत की तारीफ कर Waves Summit 2025 को कहा ऐतिहासिक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो को जारी करते हुए कहा, “सभी को नमस्कार। मैं कुछ समय निकालकर ऐसी ऐतिहासिक बात करना चाहती हूं जो अभी हो रही है। पहली बार, भारत 1 मई से 4 मई तक मुंबई में विश्व ऑडियो, विज़ुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी कर रहा है। अब यह सिर्फ़ एक सम्मेलन नहीं है। WAVES विश्व मंच पर भारत का एक साहसिक कदम है, यह संकेत है कि हमारी क्रिएटिव अर्थव्यवस्था न केवल फल-फूल रही है बल्कि नेतृत्व करने के लिए तैयार है।”

हॉलीवुड जर्नी को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने दिया खास मैसेज

Priyanka Chopra हॉलीवुड जर्नी की शुरुआत को लेकर कहती है, “मेरे लिए ग्लोबल बनना हमेशा से ही दुनिया को भारत की प्रतिभा, रचनात्मकता और महत्वाकांक्षा की असाधारण गहराई दिखाने के बारे में रहा है। आज, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न और मीडिया, मनोरंजन और क्रिएटर अर्थव्यवस्था को वह सच्ची उद्योग मान्यता दिलाने के लिए काम कर रहे। विभिन्न मंत्रालयों के अविश्वसनीय समर्थन की बदौलत WAVES बिल्कुल वैसा ही कर रहा है, जिसके वे हकदार हैं।”

PM Modi को धन्यवाद के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने गिनाई खासियत

WAVES 2025 को लेकर Priyanka Chopra पीएम मोदी को शुक्रिया अदा करती हुई कहती है कि “10000 से ज़्यादा प्रतिनिधि, 1000 क्रिएटर, 300 कंपनियां, 350 स्टार्टअप और 90 से ज़्यादा देशों के नेता। पहली बार, सिनेमा, गेमिंग से लेकर तकनीक तक, भारत के विविध उद्योग एक साथ आ रहे हैं. एक शक्तिशाली आवाज़ के रूप में। हम अपनी विरासत, अपने नवाचार और अपनी रचनात्मक भावना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दुनिया के सामने कर रहे हैं। WAVES 2025 हमारी कालातीत कहानी कहने की परंपराओं से वैश्विक मनोरंजन के भविष्य तक का एक पुल है। शिल्प से लेकर वाणिज्य तक, कल्पना से लेकर उद्यम तक, भारत में हमेशा प्रतिभा और संस्कृति रही है।”

बता दे कि मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 1 मई को शुरू हुए WAVES समिट 2025 चार दिवसीय इवेंट है, जिसकी सह-मेजबानी केंद्र और महाराष्ट्र राज्य सरकारें कर रही हैं। भारत के तेज़ी से विकसित हो रहे मनोरंजन, मीडिया और रचनात्मक तकनीक उद्योगों के भविष्य को उजागर करने और उसे आकार देना इसका उद्देश्य है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories