Home मनोरंजन Priyanka Chopra Oscars 2025 नॉमिनेटेड Anuja को लेकर करती दिखीं सिफारिश, जानिए...

Priyanka Chopra Oscars 2025 नॉमिनेटेड Anuja को लेकर करती दिखीं सिफारिश, जानिए क्यों यह पोस्ट है चर्चा में

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन वेंचर में बनने वाली फिल्म अनुजा को लेकर एक पोस्ट शेयर कर देसी गर्ल ने इस फिल्म को देखने की सिफारिश की है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो है चर्चा में।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ऑस्कर 2025 नॉमिनेटेड ‘अनुजा‘ को लेकर चर्चा में आ गई। दरअसल इस फिल्म को लेकर Priyanka Chopra ने एक पोस्ट के जरिए फैंस से स्पेशल सिफारिश करती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस एक बार फिर से एक्साइटेड हो गए हैं। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज होने वाली उनकी शॉर्ट फिल्म Anuja को लेकर कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियों में है। एक्ट्रेस के प्रोडक्शन वेंचर में बनने वाली फिल्म अनुजा एक बार फिर लाइमलाइट बटोर रही है जिसकी खुद देसी गर्ल ने तारीफ की है।

Priyanka Chopra ने Oscars 2025 से पहले Anuja को लेकर कहीं ये बात

अनुजा मेकर्स की तरफ से शेयर किए गए एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर सांझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा , “Anuja ऑस्कर की रेस में है। मैं आप सब से नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को देखने के लिए सिफारिश करती हूं” Priyanka Chopra के इस पोस्ट से साफ है कि वह अपनी प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म अनुज को लोगों को देखने के लिए कह रही है। बता दें कि 5 फरवरी को अनुजा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और फैंस से इसे खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म लगातार चर्चा में है।

क्या है प्रियंका चोपड़ा की Oscars 2025 पहुंची Anuja में

Priyanka Chopra के प्रोडक्शन वेंचर में बनने वाली अनुजा को लेकर मेकर्स ने लिखा, “प्यार खुशी और बहनचारे की कहानी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों सजदा पठान और अनन्या शानबाग हमारी Anuja और पलक जिन्होंने इस कहानी को सबसे शक्तिशाली तरीके से जीवंत किया। यहां उनके जादू उनकी यात्रा और आगे की सभी चीजों के लिए है। अनुजा फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।”

बता दे कि गुनीत मोंगा प्रोड्यूस्ड फिल्म Anuja बेस्ट लाइफ एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल है जिसकी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि Oscars 2025 में यह कहां तक सफर तय करती है।

Exit mobile version